हार के बाद केएल राहुल से छिनेगी कप्तानी!, क्रुणाल पांड्या ने बयान देकर मचाई सनसनी, सामने आई बड़ी वजह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
हार के बाद केएल राहुल से छिनेगी कप्तानी!, क्रुणाल पांड्या ने बयान देकर मचाई सनसनी, सामने आई बड़ी वजह

केएल राहुल: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 1 मई की शाम को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया मैच एलएसजी के लिए अच्छा नहीं रहा. टीम के कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) मैच के दौरान फिल्डिंग करते हुए चोटिल हो गए वहीं लखनऊ 127 के छोटे लक्ष्य को नहीं पा सकी और 18 रन से ये मैच हार गई. केएल राहुल की गैर मौजूदगी में लखनऊ की कप्तानी करने वाले क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने राहुल की हेल्थ से संबंधित बड़ी जानकारी दी है.

कैसी है केएल राहुल को लेकर पांड्या ने सुनाई बुरी खबर?

publive-image

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बताया कि,'के एल राहुल (KL Rahul) को कूल्हे में चोट लगी है. ये चोट कितनी गंभीर है इस पर मेडिकल टीम की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जा सकती है.' बता दें कि राहुल को फिल्डिंग के दौरान गंभीर चोट लगी थी और वे दर्द की वजह से मैदान पर ही लेट गए थे. बाद में फिजियो और एक अन्य खिलाड़ी की मदद से उन्हें फिल्ड से बाहर ले जाया गया. हालांकि लखनऊ की खराब स्थिति की वजह से मैच में वे आखिरी बल्लेबाज के रुप में बल्लेबाजी के लिए आए थे लेकिन टीम को इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

LSG के लिए झटका

publive-image

के एल राहुल (KL Rahul) की इंजरी कितनी गंभीर है इसका पता को मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद चलेगा लेकिन अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर हुई तो फिर लखनऊ के लिए सीजन में आगे के मैचों के लिए ये शुभ संकेत नहीं है. लखनऊ 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ अंक तालिक में तीसरे स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुँचने के लिए आगे के सभी मैच महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में राहुल की चोट गंभीर न हो इसी में लखनऊ की भलाई है.

टीम इंडिया के लिए भी चिंता

publive-image

IPL के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलना है. के एल राहुल भारतीय टीम में शामिल हैं. अगर वे फिट नहीं होते हैं तो टीम इंडिया की परेशानी बढ़ेगी क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि 'द ओवल' में के एल राहुल (KL Rahul)  ही विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के साथ हुई लड़ाई के बाद विराट कोहली पर लगा करोड़ों का जुर्माना, रन मशीन ने मिनटभर में यूं कमा लिए 8 करोड़

kl rahul Krunal Pandya RCB vs LSG IPL 2023 KL Rahul Injury Update