क्रुणाल पांड्या के कोविड पॉजिटिव आने के बाद जानिए कब खेला जाएगा दूसरा और तीसरा T20I मैच

author-image
Sonam Gupta
New Update
Dasun Shanaka

श्रीलंका और भारत के बीच खेले जाने वाले दूसरे T20I मैच से पहले बुरी खबर सामने आई। दरअसल, भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद मैच को रीशेड्यूल कर दिया गया है। यानि 27 जुलाई को खेला जाने वाला मुकाबला अब 28 जुलाई को खेला जा सकता है। तो आइए हम आपको बता देते हैं कि आप ये मैच कब और कहा देख सकते हैं।

कब होगा दूसरा-तीसरा मैच?

श्रीलंका दौरे पर मौजूद Krunal Pandya के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बोर्ड ने दूसरे T20I मैच को स्थगित कर दिया है। मंगलवार सुबह हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट में क्रुणाल पांड्या पॉजिटिव को कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद दूसरा T20I स्थगित किया गया। अब सभी भारतीय खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।

क्रुणाल पंड्या के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब टी20 सीरीज का शेड्यूल बदल दिया गया है। दूसरा टी20 एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है लेकिन तीसरा टी20 मैच 29 जुलाई को ही होगा। इस मैच को भी आप श्रीलंका दौरे पर खेले गए बाकी मैचों की तरह सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं। आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा सोनी लिव पर भी ले सकते हैं।

8 खिलाड़ियों के संपर्क में थे क्रुणाल

Krunal pandya

इस वक्त चारों ओर Krunal Pandya के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसी बात को लेकर चर्चा चल रही है कि टीम के बाकी खिलाड़ी सुरक्षित हैं या नहीं। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज कर कहा, श्रीलंका और भारत के बीच मूल रूप से 27 जुलाई को खेला जाने वाला दूसरा T20I एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है और अब यह बुधवार, 28 जुलाई को होगा।

प्रेस रिलीज में मेडिकल टीम ने यह बताया कि, क्रुणाल पांड्या के ज्यादातर संपर्क में आठ सदस्य थे जिनकी पहचान कर ली गई है। बीसीसीआई ने आगे इस बात की जानकारी दी कि, श्रीलंका दौरे पर मौजूद टीम इंडिया के पूरे दल का आज आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। फिलहाल सभी खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

टीम इंडिया क्रुणाल पांड्या श्रीलंका बनाम भारत