'हर बॉल पर पिच पर लोट जाता है, वो टीम इंडिया का सदस्य कैसे हो सकता है', बॉलीवुड एक्टर ने पंत को सुनाई खरी-खरी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SA 2022

बॉलिवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर भद्दी टिप्पणी की है. वैसे कमाल खान को उनके बेतुके और बेबाक कमेंट्स के लिए काफी जाना जाता है. जी हां, वह अक्सर अपने कमेंट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने किसी बॉलिवुड सितारे को लेकर नहीं बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ी पंत को लेकर टिप्पणी की है. जिसके बाद उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

KRK ने ट्वीट कर ऋषभ पंत पर साधा निशाना

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 19 जून यानी आज बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी.

लेकिन पंत इस सीरीज में बल्ले से कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाए. जिसकी वजह से पंत को खराब फॉर्म पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बॉलिवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) पंत को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि,

'मैं वास्तव में नहीं समझ पा रहा हूं कि ऋषभ पंत नेशलन टीम के कैसे सदस्य हो सकते हैं. जो हर बॉल पर पिच पर लोट जाता हो, वह अच्छा प्लेयर्स कैसे हो सकता है.'

'खराब फॉर्म पर चिंतित नहीं पत'

Rishabh Pant trolled IND vs SA 2nd T20 Rishabh Pant

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में ऋषभ पंत बल्ले के साथ कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. वह पिछले मुकाबले में भी 23 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया. वहीं पंत अपने एक बयान में कह चुके हैं कि वह अपनी फॉर्म को लेकर बिल्कुल भी चिंचित नहीं हैं. मैं नेट पर जाऊंगा और कड़ी मेहनत करूंगा फिर रन बनाऊंगा.

बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) के अलावा भारतीय टीम के कई पूर्व खिलाड़ी टी20 विश्व में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खेलने पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. वह इस खराब प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह नहीं बना सकते हैं. क्योंकि, टीम के पास इस समय विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन जैसे विकल्प मौजूद हैं.

team india ind vs sa 2022 IND vs SA 2022 T20I