"उसकी जगह तक नहीं बनती", Shubman Gill को टेस्ट कप्तान बनाने पर भड़के श्रीकांत, ऋषभ पंत समेत इन 3 खिलाड़ियों को माना हकदार
Published - 14 May 2025, 01:41 PM | Updated - 14 May 2025, 01:42 PM

Table of Contents
Shubman Gill : रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चयनकर्ता के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। भारत का अगला कप्तान कौन होगा ? काफी उम्मीद है कि शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया गया है।
लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत गिल को कप्तान बनते नहीं देखना चाहते। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में कप्तानी के लिए 3 अन्य खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं। अब ये दो नाम कौन हैं और वह गिल को कप्तानी करते क्यों नहीं देखना चाहते। आइए आपको बताते हैं
Shubman Gill की जगह कप्तानी के लिए श्रीकांत ने सुझाए ये खिलाड़ी

दरअसल, श्रीकांत का मानना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill )कप्तानी के लिए सही विकल्प नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी खुद कि टीम में जगह नहीं बनती दिख रही है। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना सही नहीं है। साथ ही क्रिस श्रीकांत का कहना है कि राहुल और ऋषभ पंत कप्तानी के लिए सही विकल्प हो सकते हैं।
"गिल का खेलना तय नहीं है"- श्रीकांत
मशहूर अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए क्रिस श्रीकांत ने कहा- टेस्ट क्रिकेट में उनका (Shubman Gill ) खेलना भी तय नहीं है। कप्तानी जसप्रीत बुमराह को दी जानी चाहिए और अगर वह फिट नहीं होते या किसी मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते तो केएल राहुल या ऋषभ पंत को भारत की कमान संभालनी चाहिए"
View this post on Instagram
विदेशी दौरे पर फ्लॉप रहे गिल
आपको बता दें कि क्रिस श्रीकांत ही नहीं बल्कि कई दिग्गज शुभमन गिल (Shubman Gill )को टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी न दिए जाने की बात कह चुके हैं। इसकी वजह गिल का विदेशी दौरों पर खराब प्रदर्शन है। दरअसल, गिल के आंकड़े विदेशी दौरों पर बेहद खराब हैं।
अब तक उन्होंने विदेश में 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.50 की औसत से 649 रन बनाए हैं। गिल विदेश में सिर्फ 1 टेस्ट शतक ही लगा पाए हैं। शुभमन गिल ने इंग्लैंड में 3 टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 14 की औसत से कुल 88 रन बनाए हैं।
Shubman Gill ऑल-ओवर क्रिकेट भी प्रभावशाली नहीं
यही नहीं, अगर शुभमन गिल (Shubman Gill ) के ओवरऑल टेस्ट करियर पर नज़र डालें तो यह अब तक बहुत प्रभावशाली नहीं रहा है। उन्होंने 32 मैचों में 35 की औसत से सिर्फ़ 1893 रन बनाए हैं। ये आंकड़े बस ठीक-ठाक हैं। बहुत प्रभावशाली नहीं।
ये भी पढिए : शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जानी चाहिए कप्तानी
Tagged:
indian cricket team Shubman Gill Century shubman gill rishabh pant KLRahul Kris Srikkanth