"उसे एक भी मैच खिलाया तो...", तिलक वर्मा को डेब्यू करता देख नहीं देखना चाहता ये भारतीय दिग्गज, बताओ चौंकाने वाली वजह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"उसे एक भी नहीं खिलाया तो...", Tilak Varma को डेब्यू करता देख नहीं देखना चाहता ये भारतीय दिग्गज, बताई चौंकाने वाली वजह

भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के साथ खेली गई टी20 सीरीज के जरिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा। कैरेबियाई गेंदबाजों के खिलाफ 20 वर्षीय बल्लेबाज का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा।

इसी वजह से उनको जमकर वाहवाही हो रही है और फैंस इन्हें वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट खेलते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन पूर्व चयनकर्ता ने टीम प्रबंधन को इन टूर्नामेंट्स की प्लेइंग इलेवन में तिलक वर्मा (Tilak Varma) को शामिल न करने की सलाह दी है।

Tilak Varma को बड़े टूर्नामेंट्स में मौका नहीं देना चाहते पूर्व सिलेक्टर

Tilak Varma

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) को विश्व कप में नहीं बल्कि किसी वनडे सीरीज में पदार्पण करना चाहिए। उनका मानना है कि युवा बल्लेबाज बड़े टूर्नामेंट्स के लिए अब तक तैयार नहीं हुए हैं। श्रीकांत ने बताया,

‘‘तिलक वर्मा को किसी बड़े टूर्नामेंट में पदार्पण का मौका न दें, उससे पहले उन्हें एकदिवसीय श्रृंखला में खिलाएं। तिलक वर्मा आशाजनक हैं। एशिया कप उनके लिए एक बड़ा अवसर है। हमने कुछ वास्तविक संभावनाएं देखीं, न केवल प्रदर्शन के मामले में बल्कि उनका स्वभाव भी अच्छा है, उन्हें एक्सपोजर मिलना चाहिए। तिलक में  जबरदस्त क्षमता है। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने से पहले उसे वनडे सीरीज खेलनी चाहिए। हमें उसे सही से तैयार करना की जरूरत है।’’

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

एशिया कप में Tilak Varma को मिली जगह

Tilak Varma

30 अगस्त से एसीसी एशिया कप 2023 शुरू होने वाला है। भारतीय टीम के अभियान का आगाज दो सितंबर से होगा। भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। एशिया कप 2023 के लिए कई धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी इस टूर्नामेंट का टिकट हासिल करने में कामयाब हुए हैं। हालांकि, उन्हें एशिया कप में डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं? अगर केएल राहुल एसीसी टूर्नामेंट नहीं खेल पाते हैं तो तिलक वर्मा वनडे में पदार्पण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team asia cup 2023 Tilak Varma ICC ODI World Cup 2023