RCB vs KKR: बारिश ने दी फैंस को टेंशन, पूरे 20 ओवर का नहीं हो पाएगा खेल? यहां जानिए क्या कहता है मौसम का हाल

Published - 16 May 2025, 01:31 PM | Updated - 16 May 2025, 01:34 PM

RCB Vs KKR 2

RCB vs KKR: शनिवार को बैंगलोर में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 58वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी। एक हफ्ते के ब्रेक के बाद यह टूर्नामेंट बहाल होगा। ऐसे में दर्शक इस भिड़ंत के लिए काफी उत्साहित हैं। लेकिन इससे पहले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो यह मुकाबला बारिश के कारण धुल सकता है।

RCB vs KKR: बारिश बनेगी विलेन?

RCB vs KKR

17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला बैंगलोर में खेला जाएगा। मंगलवार की रात से ही यहां बारिश हो रही है। शनिवार को भी तेज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। Accuweather.com के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक कल बेंगलुरु में बारिश की 75 प्रतिशत संभावना है। इसके चलते मैच में रुकावट आ सकती है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा। नमी 83 फीसदी हो सकती है, जबकि हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।

RCB vs KKR: किसका देगी पिच साथ?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच से पहले एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो ये बल्लेबाजों के मुरीद मानी जाती है। बाउंड्री छोटी होने की वजह से खिलाड़ियों के लिए शॉट्स खेलना आसान होता है। इस मैदान पर गेंदबाजों के लिए प्रभावशाली गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। इस मैडन पर अब तक 100 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ 43 जीत लगी।

RCB vs KKR: बेंगलुरु को होगा फायदा

गौरतलब यह है कि यदि बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया जाता है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच रद्द हो जाता है तो रजत पाटीदार एंड कंपनी को बम्पर फायदा होगा। दरअसल, भिड़ंत सस्पेंड होने के बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बंट जाएगा, जिससे आरसीबी सीधा प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर लेगी।

इसकी वजह से उसके लिए टॉप-2 में जगह कायम रखना मुश्किल हो सकता है। हालांकि, इस समय वह 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के 11 मुकाबले खेलते हुए सिर्फ तीन हार का ही सामना किया है। इसके बाद उसका लक्ष्य शेष तीन मैच जीतकर टॉप में बने रहने का होगा।

यह भी पढ़ें: RCB vs KKR मैच प्रिव्यू

यह भी पढ़ें: RCB vs KKR: कोलकाता की संभावित प्लेइंग-XI

Tagged:

RCB vs KKR IPL 2025 INDIAN PREMIER LEAGUE Royal Challengers Bengaluru
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.