वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत में मचा बवाल, कोलकाता पुलिस ने इस वजह से पाकिस्तान टीम को सुरक्षा देने से किया इनकार

Published - 06 Aug 2023, 05:59 AM

Kolkata Police refuses to provide security for Pakistan-England match in World Cup 2023 becauseof ka...

World Cup 2023: भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे विश्व कप होना है. विश्व कप को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी ने मिलकर पूर्व में शेड्यूल की घोषणा कर दी थी लेकिन अब इस शेड्यूल को लेकर तमाम तरह की परेशानी आ रही है. परेशानी का केंद्र हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है जो विश्व कप (World Cup 2023) खेलने तो आना चाहता है और आएगा ही लेकिन अपनी तरफ से मुश्किल खड़ी करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. खैर, नई परेशानी जो आई है उसके केंद्र में पाकिस्तान तो है लेकिन अब कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा देने से हाथ खड़े कर दिए है. इसके पीछे की वजह चौंकाने वाली है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

पाकिस्तान-इंग्लैंड के मैच पर हुआ बवाल

World Cup 2023- England vs Pakistan

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 12 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डेन में मैच प्रस्तावित है. पाकिस्तान की वजह से इस मैच में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करना बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की जिम्मेदारी है लेकिन कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को झटका दे दिया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को कहा कि, 'इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच के दिन सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा रहेगा और जितनी सुरक्षाबलों की जरुरत होगी उसे पूरा करने में हम सक्षम नहीं हैं. कोलकाता पुलिस ने अपनी असमर्थता 12 नंवबर को होने वाली काली पूजा की वजह से जताई है.' कोलकाता पुलिस द्वारा सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर अपना पक्ष रखने के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से 12 अक्टूबर वाले मैच को रिशेड्यूल करने की मांग उठाई है.

पाकिस्तान ने भी उठाया सुरक्षा का मसला

Pakistan Cricket Team

इंग्लैंड और पाकिस्तान वाले मैच से ज्यादा सुरक्षा का मुद्दा भारत और पाकिस्तान (IND vs AUS) के मैच को लेकर उठा. फिलहाल भारत और पाकिस्तान के मैच को 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर कर दिया गया है. इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से ICC को यह भी कहा गया है कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था विश्व कप (World Cup 2023) के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सुरक्षा की गारंटी दे तभी वे जा पाएंगे.

विश्व कप शेड्यूल में होगा बदलाव

World Cup 2023

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान पूर्व में कर दिया गया है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सुरक्षा, भारत में उस वक्त होने वाले त्यौहार जैसे कई मुद्दो को देखते हुए विश्व कप के कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है. बीसीसीआई के मुताबिक जल्द ही नए शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

World Cup 2023 Pakistan Cricket Team ENG vs PAK indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.