KKR vs CSK: 23 करोड़ी वेंकटेश अय्यर का अजिंक्य रहाणे ने काटा पत्ता, कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
Published - 07 May 2025, 07:05 PM | Updated - 07 May 2025, 07:11 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 57वां मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है, जिसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) आमने-सामने है। एक तरफ अजिंक्य रहाणे की सेना अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए लड़ने जा रही है तो वहीं एमएस धोनी की ब्रिगेड का लक्ष्य आत्मसम्मान बचाने का होगा।
जीत के लिए दोनों टीमों के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल सकती है। मुकाबला (KKR vs CSK) शुरू होने से पहले चेन्नई और कोलकाता के कप्तानों को टॉस के लिए बुलाया गया, जिसे जीतकर अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजी का चयन किया।
‘करो या मैच’ में उतरेगी कोलकाता

कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 11 में से पांच मुकाबले जीतकर वो अंक तालिका में छठे पायदान पर काबिज है। इसके बाद अब गत चैंपियन टीम का प्लेऑफ़ में जगह बनाना काफी मुश्किल लग रहा है।
दरअसल, इस समय कोलकाता के खाते में 11 अंक दर्ज है। यदि वह यहां से कोई भी मुकाबला जीतने में असफल रहती है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। इसलिए अजिंक्य रहाणे की सेना KKR vs CSK मैच में प्लेऑफ की बची-खुची उम्मीदों को जिंदा रखने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स का लक्ष्य अपने अंतिम तीन मैच जीतकर टूर्नामेंट का समापन करना है।
KKR vs CSK: टॉस जीतकर कोलकाता ने चुनी बल्लेबाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि मेजबान टीम के पक्ष में गिरा और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजी का चयन कर एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया। केकेआर के 23 करोड़ी खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर हाथ में इंजरी की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। मनीश पांडे को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इसके अलावा सीएसके टीम में सैम करन और शेख रशीद की जगह ड्वेन कॉन्वे और उर्विल पटेल की एंट्री हुई है।
KKR vs CSK: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, आर अश्विन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट खिलाड़ियों की सूची: शिवम दुबे, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट खिलाड़ियों की सूची: एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया
यह भी पढ़ें: "उसकी कलाइयां जादुई हैं" Navjot Singh Sidhu ने इस भारतीय को बताया टीम इंडिया का अगला मोहम्मद अज़हरुद्दीन
यह भी पढ़ें: ‘भारत की ढाल...’, ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी से झूमे सचिन तेंदुलकर, बड़ा बयान देकर पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी
Tagged:
IPL 2025 KKR vs CSK MS Dhoni ajinkya rahane