RCB के खिलाफ इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकते हैं श्रेयस अय्यर, एक से बढ़कर एक मैच विनर होंगे शामिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Kolkata Knight Riders-IPL 2022

Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग2022 के आगाज का बिगुल बज चुका है। दर्शकों के बीच इस नए और अनोखे सीजन के लिए बेताबी कुछ अलग ही रूप में नजर आई है। क्योंकि इस साल 8 की बजाए 10 टीमें खितबी जंग में आमने-सामने  नजर आ रही है। आईपीएल 2022 के चार मैच खेले जा चुके हैं और यह मैच बहुत रोमांचक रहे हैं। इन मैच में दर्शकों ने बहुत से खास मोमेंट्स इन्जॉय किए हैं।

कल शाम को आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला मुंबई के डी वाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है।

ये इन दोनों टीमों का आईपीएल 2022 का दूसरा मुकाबला है। केकेआर ने इस सीजन का अपना पहला मुकाबला सीएसके के खिलाफ खेला था। टॉप-3 में वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है तो आइए जानते हैं दूसरे मैच में कोलकाता किस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है।

ऐसी दिख सकती है Kolkata Knight Riders की दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन

1. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

kolkata knight riders

ओपनिंग के तौर पर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का खेलना तय है। उन्होंने बीते मैच में भी अजिंक्य रहाणे के साथ मैच की ओपनिंग की थी। हालांकि वह पिच में ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और महज 16 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। लेकिन टीम को उम्मीद है कि वह इस मुकाबले में अपने बल्ले से आग उगलते हुए नजर आएंगे। उनकी बल्लेबाजी से तो सब अच्छी तरह वाकिफ हैं। वह जब अपनी लय में आते हैं तो वो गेंदबाज के छक्के-चौके उड़ा देते हैं।

उन्होंने पिछले साल ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी और इसी बदौलत उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिला है। पिछले साल कोलकाता टीम (Kolkata Knight Riders) की ओर से आईपीएल के दूसरे चरण में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने डेब्यू के साथ ही अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से सभी को कायल बना दिया था। यही वजह है कि टीम को अय्यर से इतनी उम्मीदें हैं।

2. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

Ajinkya Rahane

26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने 38 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी निभाई। जहां अय्यर महज 16 रन बनाकर पवेलीयन पहुँच गए वही रहाणे दूसरे छोर पर जमे रहकर और 34 गेंदों में 44 रन बनाकर केकेआर (Kolkata Knight Riders) की जीत की नींव रखी। बता दें कि, रहाणे केकेआर के लिए डेब्यू मैच खेल रहे हैं।

उन्होंने अपने इस दमदार परफ़ोर्मेंस के जरिए आलोचकों की बोलती बंद कर दी। जैसे की आप जानते ही हैं कि सेलेक्टर्स ने उन्हे  खराब फॉर्म का हवाला देते हुए उनसे उनकी उपकप्तानी  छिनी और फिर टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बीते मैच में उनकी विस्फोटक फॉर्म को देखते हुए केकेआर फिर से ओपनिंग करने के लिए भेजेगी।

3. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

Shreyas Iyer CSK vs KKR Post Match

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच हुए आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर सब को अपनी पारी से बहुत प्रभावित किया था। उन्होंने उस मैच में अपनी टीम के लिए नबाद पारी खेली थी। अय्यर के नेतृत्व में ही कोलकाता (Kolkata Knight Riders) आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला जीत पाई थी। उन्होंने अपनी इस मुकाबले में यह साबित कर दिया था कि कोलकाता (Kolkata Knight Riders) ने उन पर दांव लगाकर कोई गलत फैसला नहीं किया है।

2 साल तक दिल्ली कैपटल्स के कप्तान रह चुके श्रेयस अय्यर ने  2 बार दिल्ली को प्लेऑफ तक पहुंचाया है। यहई वजह है कि कोलकाता (Kolkata Knight Riders) ने उन्हें मोटी रकम में तो खरीदा और कप्तानी भी सौंप दी। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि अय्यर इस साल टीम को आईपीएल का खिताब दिलवा सकते हैं।

4. नीतीश राणा (Nitish Rana)

Nitish Rana

आईपीएल 2022 के कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के जीताऊ मैच में नीतीश राणा (Nitish Rana) ने बहुत ही शानदार पारी खेली थी। उन्होंने कोलकाता के लिए 17 गेंदों पर 21 रन बनाए थे। जिसके बाद वह ड्वेन ब्रावो की गेंद अंबाती रायडू के हाथों में खेल बैठे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ को कैच आउट कर पवेलीयन पहुंचा दिया। उनका खेल प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था।

बता दें कि राणा की खासियत ये भी है कि उनसे टॉप ऑर्डर, मिडिल ऑर्डर, लोअर ऑर्डर किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। हाई प्रेशर परिस्थिति में वो काफी अच्छा खेलते हैं। इतना ही नहीं नीतीश राणा स्पिनर बॉलिंग ऑप्शन भी देते हैं। ऐसे में उन्हें दूसरे मैच में देखना तय है।

5. सैम बिलिंगस (Sam Billing)

ipl 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का ओपनिंग मैच बहुत ही शानदार रहा। उनके पहले मुकाबले में बहुत सारी चीजे उनके फैवर में रही। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही उनका पलड़ा भारी नजर आया। सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने मौके का भरपूर फायदा उठाया। वह ज्यादा देर तक तो पिच पर टीके नहीं रह पाए, लेकिन उन्होंने तो जीत की तरफ धकेला।

सैम बिलिंगस ने केकेआर के लिए 22 गेंदों पर 25 रन बनाए। टीम की जीत के पीछे कहीं न कहीं सैम का हाथ है। उन्होंने अपने शानदार छक्के से सबका दिल जीत लिया। यह वजह है कि तगईं उन्होंने पुनः अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी। और उनसे इससे भी बेहतर खेल प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। टीम को बिलिंगस पर पूरा भरोसा है।

6. आंद्रे रसेल (Andre Russell)

Andre Russell

6ठे नंबर पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) को खेलते हुए देखा जा सकता है उन्हें इस साल कोलकाता की टीम (Kolkata Knight Riders) ने 12 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया था। क्योंकि रसेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो हार्ड हिटिंग के साथ ही अपनी लाजवाब गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी इस गेंदबाजी का नमूना हमे केकेआर बनाम सेएसके मुकाबले में देखने को मिला था। लेकिन वह इस मैच में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे।

लेकिन फैंस को नौर उनकी टीम को उम्मीद है कि जब भी उन्हे टीम के लिए बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा तो वह टीम को जीत दिलवाने के लिए जमीन आसमान एक कर देंगे। अकेले ही मैच को जिताने का जज्बा रखते हैं। उन्हें वन मैन आर्मी के नाम से भी जाना जाता है और लंबे-लंबे छक्के जड़ना उनका पसंदीदा शॉट है। ऐसे में आंद्रे रसेल आरसीबी के लिए एक और खतरा हैं।

7. शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson)

sheldon_jackson

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बहुत बड़े खतरे के रूप में सामने आ सकते हैं। बीते मैच में जैक्सन का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था। यही वजह है कि 7वें नंबर पर कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) पर फिर से भरोसा जताना चाहेंगे।  जैक्सन की खासियत की बात करें तो उनमें सिक्स हिटिंग की जबरदस्त काबिलियत है और स्टेंप के पीछे से अच्छी लीडरशिप क्वॉलिटी भी निभाते हैं।

जैसे अक्सर मैदान पर गेंदबाजों के साथ निरंतर बातचीत करना। इसके साथ ही बल्लेबाजी में एंकर का खास रोल निभाने के साथ है अच्छी फिनिशिंग की भी काबिलियत रखते है। पिछले मैच में उन्होंने चेन्नई के सुपर स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को स्टम्प आउट किया था। यानी कि 7वें नंबर पर पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में उन्हें उतारा जा सकता है।

8. सुनील नरेन (Sunil Narine)

4 Teams Who failed to score a single run in super over sunil narine maiden

ऑलराउंडर के तौर पर सुनील नरेन (Sunil Narine) का दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में फिर से खेलना तय है। उन्हें इस साल केकेआर (Kolkata Knight Riders) टीम ने 6 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है। नरेन ओपनिंग और फिनिशिंग दोनों ही पोजिशन पर बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। मिस्ट्री बॉलिंग से अक्सर बल्लेबाजों को असमंजस में डाल देते हैं। पिछले साल भी उन्होंने अपनी खास छाप छोड़ी थी।

2 बार ट्रॉफी जीत चुकी इस टीम में उनकी खास भूमिका रही है और लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। अपनी बदौलत किसी भी मैच के रूख को पलटने और जिताना का दम रखते हैं। बीते मैच में वह भले ही कोई विकेट नहीं ले पाए लेकिन उन्होंने चेन्नई की टीम को ज्यादा रन भी नहीं लूटने दिए।

9.  उमेश यादव (Umesh Yadav)

Umesh Yadav

सीएसके बनाम केकेआर  के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को खास सम्मान से नवाजा गया।  इस मैच में उन्होंने वानखेड़े के मैदान पर जिस तरह से टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई उसकी बदौलत केकेआर ने सीएसके के खिलाफ विजय के साथ आगाज किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को बैक टू बैक झटका उमेश यादव (Umesh Yadav) ने दिया।

5 ओवर के अंदर उन्होंने पहले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद डेब्यू आईपीएल 2022 मैच में डेवोन कॉनवे को कैच आउट कराया। इस मुकाबले में उन्होंने चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलीयन पहुंचाया।

10. टिम साउथी (Tim Southee)

publive-image

न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) अपनी तेज गेंदबाजी और वैरिएशन के लिए पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर हैं। उन्हें कोलकाता टीम (Kolkata Knight Riders) ने इस साल 1.50 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है। वो क्लासिक गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं।  खास बात ये है कि उन्हें गेंदबाजी के तौर पर काफी अच्छा -खासा अनुभव है और तेज गेंदबाजी को लीड करते हैं।

साउथी केकेआर के पहले मुकाबले में उपस्थित नहीं हो पाए थे। टिम साउदी सेटअप में वापस आ गए हैं और इस स्थिरता को खेलेंगे। ऐसे में उन्हें भी तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। वह शिवम मायावी को तीसरे मैच में रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते हैं।

11.  वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

varun chakravarthy

11वें नंबर पर तेज गेंदबाज और मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का भी खेलना तय है। इस साल कोलकाता टीम (Kolkata Knight Riders) ने उन्हें 8 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है। चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री स्पिनर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही वो कैरम बॉल फेंकने में भी माहिर हैं। गेम के किसी भी स्टेज पर उनका इस्तेमाल किया जा सकता है। आप पावर प्ले में भी उनसे गेंदबाजी करा सकते हैं और डेथ ओवर में भी ये भूमिका दे सकते हैं।

ajinkya rahane shreyas iyer nitish rana IPL 2022 RCB vs KKR 2022 kkr playing xi