कोहली, केएल, धोनी, जडेजा.. क्रिस गेल ने चुनी IPL की ऑलटाइम प्लेइंग-XI, 7 भारतीय खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

Published - 08 Sep 2025, 02:42 PM | Updated - 08 Sep 2025, 03:09 PM

Chris Gayle

Chris Gayle: कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। क्रिस गेल के लंबे-लंबे छक्कों के फैंस सिर्फ वेस्टइंडीज ही नहीं, पूरी दुनिया में हैं। खिलाड़ी ने न सिर्फ अपने देश के लिए बल्कि विदेशी लीग में खेलकर भी तमाम फैंस बनाए हैं।

अब क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट आईपीएल प्लेइंग-11 चुनी है। जहां पर दिग्गज ने 7 भारतीय खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इस 7 खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ी अभी टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए मौजूद हैं। कैसी है क्रिस गेल की चुनी हुई आईपीएल की प्लेइंग-11? जानिए...

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 शुरू होने से कुछ घंटे पहले बदला उपकप्तान, 4 IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Chris Gayle ने चुनी IPL प्लेइंग-XI, भारतीय खिलाड़ी बना कप्तान

दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल का हाल ही में लिया गया एक इंटरव्यू काफी सुर्खियों में है। इस इंटरव्यू में क्रिस गेल ने अपने निजी जीवन से लेकर क्रिकेट तक की तमाम बातें की हैं। इसी दौरान उन्होंने अपनी बेस्ट आईपीएल प्लेइंग-11 भी चुनी है। क्रिस गेल ने अपनी चुनी टीम की जिम्मेदारी 5 बार आईपीएल का खिताब उठा चुके विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है। क्रिस गेल ने खिलाड़ी को टीम की कप्तानी दी है। धोनी ने अभी आईपीएल से रियायरमेंट नहीं ली है।

Chris Gayle ने टीम में दी 7 भारतीय खिलाड़ियों को जगह

इंडियन प्रीमियर लीग की बेस्ट प्लेइंग-11 में क्रिस गेल ने 7 भारतीय खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया है। उन्होंने अपने पुराने साथी विराट कोहली, मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर चिन्ना थाला सुरेश रैना, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, सीएसके टीम को 5 बार खिताब जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी, स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर कुमार और टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह का टीम में स्थान दिया है।

रोहित शर्मा को नहीं मिली टीम में जगह

क्रिस गेल ने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस को 5 बार विजेता बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को स्थान नहीं दिया है। साथ ही ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी बेस्ट प्लेइंग-11 में स्थान नहीं मिला है। 11 खिलाड़ियों में टीम इंडिया के अलावा वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियो को ही स्थान मिला है। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को भी क्रिस गेल ने अपनी टीम में स्थान नहीं दिया है।

अपने हमवतन दो खिलाड़ियों को Chris Gayle ने किया टीम में शामिल

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपनी चुनी ऑलटाइम प्लेइंग-11 में दो हमवतन खिलाड़ियों को भी स्थान दिया है। इसमें ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन का नाम शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों का भी आईपीएल में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इसी के साथ ही साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आरसीबी में उनके साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को भी टीम में मौका मिला है।

क्रिस गेल की IPL की ऑलटाइम प्लेइंग-XI में सभी दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। क्रिस गेल के आईपीएल करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने साल 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ डेब्यू किया था। क्रिस गेल आईपीएल कुल तीन फ्रैचाइजी का हिस्सा रहे हैं।

दो सीजन केकेआर के साथ खेलने के बाद वो 7 सीजन आरसीबी का हिस्सा रहे। इसके बाद प्रीति जिंटा की फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स ने खिलाड़ी को टीम में मौका दिया। अपने आखिरी सीजन साल 2021 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे। क्रिस गेल ने कुल 52 आईपीएल मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 6 अर्ध-शतक के साथ 1723 रन बनाए हैं।

Chris Gayle की IPL की ऑलटाइम प्लेइंग-XI

विराट कोहली, क्रिस गेल, सुरेश रैना, केएल राहुल, एबी डिविलियर्स, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले RR ने खेला बड़ा दांव, कप्तानी को लेकर किया बड़ा फैसला

Tagged:

ipl Kolkata Knight Riders chris gayle PUNJAB KINGS Royal Challengers Bengaluru
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

क्रिस गेल कुल तीन फ्रैंचाइजी (केकेआर, आरसीबी और पंजाब किंग्स) का हिस्सा रहे हैं।

क्रिस गेल ने कुल 142 आईपीएल मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 31 अर्ध-शतक के साथ 4965 रन बनाए हैं।