IND vs PAK: एशिया कप 2023 का आधा सफर खत्म हो चुका है. कुल 6 टीमों ने इस बार मेगा इवेंट में भाग लिया था, जिसमें अफगानिस्तान और नेपाल का पत्ता साफ हो चुका है. बची हुई 4 टीमों ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल है. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने अभी तक एक भी मैच नहीं गवांया है. ऐसे में एशिया कप 2023 के फाइनल में कौन सी टीम बाज़ी मार सकती है, इस सवाल का जवाब हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं.
IND vs PAK: सुपर 4 में होगी जंग
सुपर 4 में अब तक 1 मुकाबला खेला गया है, जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने सामने थे. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरा कर फाइनल में अपने दावे को मज़बूत किया है. प्वाइंट्स टेबल में अभी तक पाकिस्तान नंबर 1 पर विराजमान है. वहीं भारत और श्रीलंका ने अभी तक अपना मैच नहीं खेला है. सुपर 4 में दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ होगा. अगर इस मैच में श्रीलंका बांग्लादेश को हरा देते है तो उसका बाहर होना तया है. बची हुई तीन टीमें ही फाइनल में प्रवेश करेंगी.
IND vs PAK: पाकिस्तान का पलड़ा भारी
अब तक पाकिस्तान ने ही सुपर 4 में मैच खेला है. दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. अगर इस मुकाबले में श्रीलंका बाज़ी मारती है तो वह भी अपने दावे को फाइनल के लिए मज़बूत कर लेगी. वहीं सुपर 4 में 10 सिंतबर को तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. अगर इस मैच में बारिश खलल देती है तो पाकिस्तान रन रेट के हिसाब से फाइनल में पहुंच सकती है.
श्रीलंका और भारत के बीच होगी टक्कर
सुपर 4 में पाकिस्तान 2 अंक के साथ टॉप पर है. वहीं बांग्लादेश का बाहर होना तया माना जा रहा है. इसके अलावा भारत और श्रीलंका अपनी दावेदारी फाइनल के तौर पर ठोक सकते हैं. अंत में भारत और श्रीलंका के प्वाइंट्स टेबल के अधार पर फाइनल टीम का चयन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा