जानिए कौन है 20 साल के दुनिथ वेल्लालागे, जिसने रोहित-विराट समेत भारत की आधी टीम को भेजा पवेलियन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
रोहित शर्मा ने सचिन को छोड़ा पीछे, तो वेल्लालागे-कुलदीप ने रचा इतिहास, IND vs SL मैच में बने 16 रिकॉर्ड

एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाज दुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage) भारतीय टीम के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते नजर आए। मंगलवार को कोलंबो के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें श्रीलंकाई युवा गेंदबाज दुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage) टीम इंडिया के धुरंधरों पर हावी होती नजर आए। इसी बीच उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर लिया। दुनिथ वेल्लालगे ने रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलीयन का रास्ता दिखाया।

भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ बजा Dunith Wellalage का डंका 

Dunith Wellalage

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage) के सामने पूरी तरह फीका नजर आया। 20 वर्षीय गेंदबाज की गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया 200 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते दिखी।

शुभमन गिल से लेकर विराट कोहली तक कोई भी बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी को नहीं पढ़ सका। जिसके चलते टीम इंडिया 49.1 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 213 रन ही बना सकी। दुनिथ वेल्लालगे ने अकेले भारत के पांच विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा दिया। दरअसल, वह श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

भारतीय गेंदबाजों पर बरपा Dunith Wellalage का कहर

Dunith Wellalage

गौरतलब है कि भारतीय टीम के खिलाफ दुनिथ वेल्लालगे और चरिथ असलंका ने जमकर कहर बरपाया। ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम पर काल बनकर टूटे। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या का विकेट दुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage) ने लिया, जबकि चरिथ असलंका ने ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव का विकेट लिया। हालांकि, इस बीच मथीशा पथिराना को भी एक सफलता मिली। वहीं, भारत के लिए रोहित शर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बना सका। उन्होंने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli Rohit Sharma asia cup 2023 Dunith Wellalage