भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली का साल 2022 में कार्यकाल खत्म हुआ। उनके इस्तीफे के बाद नए अध्यक्ष के रूप में रोजर बिन्नी को पद पर नियुक्त किया गया। इसी के साथ ही बीसीसीआई में कई प्रकार के बदलाव के देखने को मिले थे। 18 नवंबर को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को भंग कर दिया गया था।
साथ ही नए चयनकर्ताओं के रूप में अलग-अलग राज्य से आवेदन मांगे थे। इसी के साथ ही बीसीसीसीआई ने नए चयनकर्ताओं का खुलासा कर दिया है। इसी के साथ ही 5 नए सेलेक्टर्स की घोषणा भी कर दी है। इस लिस्ट में एक ऐसा पूर्व खिलाड़ी भी है जो बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुका है।
चेतन शर्मा
बीसीसीआई (BCCI) को चयनकर्ता पद के लिए 600 से ज्यादा लोगों के आवेदन मिले थे। चयन समिति का चयन क्रिकेट सलाहकार समिति ने किया है। बीसीसीआई ने बताया कि चेतन शर्मा एक बार फिर से चयन समिति के अध्यक्ष होंगे। इससे पहले नए अध्यक्ष कमेटी ने उन्हें इस पद पर अस्थायी सदस्य के तौर पर रहने की अनुमती दी गई थी। लेकिन, इसके बाद एकबार फिर से उन्हें अहम जिम्मेदारी सौपी गई है।
शिव सुंदर दास
सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सीनियर चयनकर्ताओं के पद के लिये आवेदन किया था। बसीसीआई ने उन्हें इस साल सेलेक्शन कमेटी में एक अहम जिम्मेदारी दे दी है। दास को भारत के लिये 20 से अधिक टेस्ट खेलने का अनुभव है।
दाहिने हाथ के बल्लेबाज शिव सुंदर दास ने 10 नवंबर 2010 को टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली पारी खेलने के ठीक एक साल, एक महीने बाद ही 15 दिसंबर 2001 को 1000 रन का आंकड़ा छू लिया था. इसके लिए उन्होंने 15 टेस्ट की 28 पारियां खेली। शिव सुंदर दास ने भारत के लिए कुल 23 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 34.89 की औसत से दो शतक और 9 अर्धशतक जड़े है। वहीं उनके बल्ले से 1326 रन बनाए।
सलिल अंकोला
सलिल अशोक अंकोला एक भारतीय फिल्म अभिनेता और क पूर्व भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं। इन्होंने साल 1989-1997 के बीच अपने क्रिकेट करियर में एक टेस्ट और 21 एकदविसीय मैच खेले हैं। सलिल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 1999-1999 में टीवी शो चाहट और नफरत से की, इसके बाद वह फिल्म कुरुक्षेत्र में नजर आयें। उन्हें बीसीसीआई (BCCI) ने इस साल चयनकर्ताओ की चयन समिती में शामिल किया है। उन्होंने अपना डेब्यू मुकाबला का आगाज सचिन तेंदुलकर के साथ किया था।
श्रीधरन शरत
तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट में 100 से ज्यादा रणजी मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर शरत इस समिति के प्रमुख होंगे। शरत का घरेलू क्रिकेट में 15 सालों का इतिहास रहा है, जिसमें उन्होंने 139 मैचों में 51.17 के शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 27 शतक और 42 अर्धशतकों की मदद से 8700 रन बनाए हैं। इस साल उन्हें BCCI की चयन समिति का सदस्य बनाया गया है।
सुब्रतो बनर्जी
रणजी ट्रोफी में बिहार और बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के अलावा बनर्जी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 1992 में एक टेस्ट और छह वनडे इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। उन्हें इस साल बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिती में उन्हें शामिल किया गया है। वहीं इस साल उनके कंधो पर टीम इंडिया के भविष्य की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं इस साल एकदिवसीय विश्व कप भी भारत में खेला जाना है।