New Update
IND vs SL: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर अपने-अपने पहले मिशन के लिए तैयार हैं। 27 जुलाई को स्काई अपनी कप्तानी और पूर्व भारतीय खिलाड़ी अपने कोचिंग करियर की शुरुआत करेंगे। ऐसे में दोनों की निगाहें पहले मैच जीतने पर टिकी होगी। गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव का मकसद होगा कि पहला मैच जीतकर सीरीज का आगाज करेंगे। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले पहले टी20 मैच के दौरान पिच और मौसम के हाल के बारे में....
IND vs SL: किसका देगी पिच साथ?
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहला मुकाबला पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए संतुलित मानी जाती है। ऐसे में दोनों के पास दमदार प्रदर्शन करने का मौका होता है।
- हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों को गेंद से उछाल और स्विंग मिल सकती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। लिहाजा, टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी चुन सकता है।
- पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम ने 23 टी20 मुकाबलों की मेजबानी की है, जिसमें से 12 मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने अपने नाम किए। जबकि आठ मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते।
IND vs SL: बारिश बनेगी विलेन!
- बात की जाए मौसम की तो शनिवार को बारिश होने की सिर्फ 20 फीसदी गुंजाइश है। ऐसे में दर्शक पूरे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, आसमान पर बदल छाए रह सकते हैं।
- वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके अलावा हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।
IND vs SL: पहले टी20 मैच के लिए ऐसी हो सकती है दोनों देशों की संभावित प्लेइंग XI
- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
- अविष्का फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, मथीशा पथिराना, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, बिनुरा फर्नांडो.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरीज से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला, ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई टीम की कप्तानी
यह भी पढ़ें: 27 जुलाई को सूर्या-गौतम का इम्तेहान, क्या नए भारत के आगे टिकेगा श्रीलंका? जानिए पहले T20 से जुड़ी सभी जानकारी