IPL में चीयरलीडर्स को मिलता है कितना पैसा? 1 दिन की कमाई जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL में चीयरलीडर्स को मिलता है कितना पैसा? 1 दिन की कमाई जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

IPL cheerleaders salary: आईपीएल 2024 (IPL  2024)का आगाज़ 22 मार्च से शुरू हो चुका है, लीग में अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं. आए दिन कई रोमांचक मुकाबले से भी फैंस रूबरू हो रहे हैं. दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में खिलाड़ियों पर जमकर बारिश होती है. हालांकि सिर्फ खिलाड़ियों पर ही नहीं बल्कि चीयललीडर्स पर भी फ्रेंचाइजियां काफी मेहरबान होती हैं और जमकर पैसें खर्च करती है. सभी टीमें चीयरलीडर्स को अलग-अलग फीस मिलती है. इसके अलावा चीयरलीडर्स को और भी बहुत सारी फैसिलिटी दी जाती है.

IPL में चीयलीडर्स को कितने मिलते हैं पैसे?

  • आईपीएल (IPL )ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश और उनकी मैच फीस किसी फैंस से छुपी नहीं है. हर साल खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बारिश होती है.
  • वहीं चीयरलीडर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक चीयरलीडर्स को एक मैच में परफॉर्म करने के लिए 12 से 17 हज़ार रूपये दिए जाते हैं.
  • अलग-अलग फ्रेंचाइजियां अपने चीयरलीडर्स को अलग-अलग फीस देती हैं, सबसे ज्यादा फीस मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु देती है.

ये फ्रेंचाइजियां देती हैं ज्यादा पैसे

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सपर किंग्स, पंजाब किंग्स और सराइजर्स हैदराबाद अपने चीयरलीडर्स को 12 हज़ार रुपये देती हैं. इसके अलावा मुंबई इंडियंस और आरसीबी चीयरलीडर्स को और टीमों की तुलना में अधिक पैसे देती है.
  • एमआई और आरसीबी चीयरलीडर्स को 20 हज़ार रुपये देती है. इसके अलावा कुछ फ्रेंचाइजियां चीयरलीडर्स को 24 हज़ार रुपये तक की भी रकम देती है. पैसों के अलावा फ्रेंचाइजियां उन्हें मैच के लिए कपड़े और रहने खाने जैसी तमाम सुविधाएं भी मुहैया कराती है.

आईपीएल 2024 में इन टीमों का दबदबा

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक करीब 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं. टूर्नामेंट का लगभग आधा सफर खत्म हो गया है. अब तक लगभग सभी टीमों ने 6 मुकाबले खेल लिए हैं.
  • वहीं अंक तालिका की बात करें तो राजस्थान 10अंक के साथ नंबर 1 पर है, जबकि केकेआर 8 अंक के साथ दूसरे स्थान पर तो वहीं सीएसके भी 4अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

इसके अलावा एसआरएच भी 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर विराजमान है.

ये भी पढ़ें: लगातार हार के बाद विराट की टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, IPL 2024 के बीच अचानक ग्लेन मैक्सवेल ने इस वजह से छोड़ा RCB का साथ!

ipl csk mi IPL 2024 IPL cheerleaders salary