IND vs PAK: एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाना है. इस मैच के शुरु होने में 24 घंटों से भी कम का समय बचा है. फैंस इस मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मगर इस मैच फैंस का चिंता सता रही है कि कहीं बारिश की वजह से यह मैच रद्द तो नहीं हो जाएगा. अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान है तो आपकी इस समस्या का समाधान हम अभी किए देते हैं. आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं 2 सितंबर को कैंडी में पिच और मौसम का मिजाज कैसे रहने वाला है?
IND vs PAK पर मंडराया बारिश का साया
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच शनिवार को पेल्लेकेले में मैच होने जा रहा है. जहां का खराब वैदर फैंस को तोड़ा विचलित कर सकता है. जी हां, भारत-पाक मैच से पहले बुरी खबर सामने आ रही है कि यह मैच बारिश की भेट चढ़ सकता है.
बता दें कि 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) पर बादलो का साया रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 90 फीसद बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. तापमान अधिकतम 27 सेल्सियस से लेकर न्यूनतम 22 सेल्सियस तक रहेगा. जबकि हवाएं 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
कुछ ऐसा रहेगा पिच का मिजाज
मौसम के बाद पिच के रिपोर्ट की बात करें तो कैंडी में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. जिसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.
हालांकि नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल अच्छा मिलता है. इसलिए शुरूआत में बल्लेबाजों को थोड़ा संभालकर खेलना होगा. वहीं पिछले मुकाबले में देखा गया कि बांग्लादेश के बल्लेबाजों को स्पिन खेलने में दिक्कत हो रही थी. गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी और स्पिनर गेंजबाजो को टर्न भी मिल रहा था. ऐसे में भारत इस मुकाबले कंडीशन को भावते हुए एक अतिरिक्त स्पिनर खिला सकता है. भारत ने इस मैच मैदान पर 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें तीनों मैजों में ही विजय प्राप्त की है.
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप में अचानक दी ट्रांसजेंडर खिलाड़ी को एंट्री, पहली बार टूटे क्रिकेट के कई बड़े नियम!