वर्ल्ड कप में अचानक दी ट्रांसजेंडर खिलाड़ी को एंट्री, पहली बार टूटे क्रिकेट के कई बड़े नियम!

Published - 01 Sep 2023, 10:30 AM

first transgender danielle mcgahey cricketer will play for Canada international cricket

Transgender Cricketer: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इस शब्द का इस्तेमाल कॉमेंट्री के दौरान अमूमन खेलने को मिलता है. क्रिकेट की दुनिया में पहले कुछ भी अनुमान लगाना संभव नहीं है. इस खेत की अंतिम गेंद तक कुछ भी घटित हो सकता है. जी, हां आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया? किसी खिलाड़ी क्रिकेट का इतिहास पलट दिया. जिसके बारे में आपको बता रहे हैं. इससे पहले क्रिकेट की दुनिया में कभी नहीं हुआ है. पहली बार क्रिकेट के इतिहास में ट्रांसजेंडर खिलाड़ी (Transgender Cricketer) की एंट्री होने जा रही है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं ट्रांसजेंडर प्लेयर के बारे में...

इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आएगा Transgender Cricketer

Transgender Cricketer

क्रिकेट में पुरूष और महिलओं को खेलते हुए देखा गया है. लेकिन हम आपसे कहे कि ट्रांसजेंडर खिलाड़ी (Transgender Cricketer) की क्रिकेट में एंट्री होने जा रही है तो शायद आप इस बात पर विश्वास करने में थोड़ा हिचकिचाएंगे. लेकिन यह बात पूरी तरह 100 फीसदी सच है.

बता दें कि डेनियल मैकगैही (Danielle McGahey) क्रिकेट में पहली महिला ट्रांसजेन्डर खिलाड़ी ट्रांसजेंडर खिलाड़ी (Transgender Cricketer) बनने जा रहीं हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2023) के क्वालीफायर खेलती हुई नजर आएगी. 29 वर्षिय की मैकगाहे को अगले महीने होने वाले क्वालीफायर के लिये कनाडा की महिला टीम में चुना गया है. जो कि क्वालीफाइंग टूर्नामेंट लॉस एंजिलिस में 4 से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा.

ICC के नियमों पर खरा उतरी Danielle McGahey

Danielle McGahey

अंतरराष्टीय क्रिकेट काउंसिल के अपने कुछ नियम है. जिसके बाद ही ट्रांसजेंडर खिलाड़ी (Transgender Cricketer) को किसी भी क्रिकेट टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में डेनियल मैकगैही (Danielle McGahey) आईसीसीए के हर पैमानों पर खरा उतरी है.

मैकगाहे का चयन ऐसे समय में हुआ है जब कई खेलों ने सुरक्षा और निष्पक्षता संबंधी चिंताओं के कारण ट्रांसजेंडर एथलीटों पर प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं. लेकिन हर बाधा को पार कर लिया है. बता दें कि उनके सीरम में टेस्टोस्टेरोन की सांद्रता कम से कम 12 महीने की अवधि के लिए लगातार 5 एनएमओएल/एल1 से कम रही. जिसकी वजह से उन्हें ICC की और से हरी झंड़ी दिखा दी गई. डेनियल मैकगैही ने चयन हो जाने के बाद खुशी जाहिर की.

यह भी पढ़े: “विराट ही उनके लिए काफी..”, मोहम्मद कैफ ने एक झटके में दिखाई पाकिस्तान को उसकी औकात, दे डाला ऐसा बयान

Tagged:

T20 World Cup 2023