KKR vs SRH: चेन्नई में इंद्रदेव का होगा राज, या मैदान पर अय्यर-पैट कमिंस बरपाएंगे अंगारे? जानिए पिच-मौसम का हाल

Published - 25 May 2024, 10:15 AM | Updated - 24 Jul 2025, 02:58 AM

know the ipl-2024-final match kkr-vs-srh-weather-forecast and-pitch-report
  • आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. रविवार को मौसम थोड़ा रूठा हुआ दिखाई पड़ रहा है. क्योंकि मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बारिश हो सकती है. जिसकी संभावना 20 फीसद है. बादल भी छाए रहने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है.
  • ऐसे में मैच कैंसिल होने का डर भी बना रहेगा. उम्मीद करेंगे कि फैंस को किसी रूकावट के इस मैच का लुफ्ट उठाने का मौका मिले. बता दें कि अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है. जबकि 23 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाए चलेंगी.
  • इस मुकाबले में केकेआर का पलड़ा भारी दिख रहा है. उनके पास कई मैच विनर खिलाड़ी है जो अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं. वहीं आंकड़े भी कोलकाता के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. दोनों टीमों का IPL में 27 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें 28 मुकाबले जीते हैं. जबकि हैदराबाद को 9 बार ही जीत मिली और 18 बार हार का मुंह देखना पड़ा. क्या फाइनल में पैट कमिंस कुछ करिश्मा कर सकते हैं. इसका सबको इंतजार रहेगा.

Tagged:

shreyas iyer IPL 2024 pat cummins KKR vs SRH Weather and Pitch Report MA Chidambaram Stadium IPL 2024 Final KKR vs SRH Final
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर