IND vs ZIM: हरारे में रनों की होगी बारिश, या फिर इंद्रदेव मचाएंगे तांडव? जानिए तीसरे टी20 से पहले मौसम-पिच का हाल

Published - 09 Jul 2024, 10:28 AM

IND vs ZIM Weather and Pitch Report

IND vs ZIM: बारिश को लेकर है ये बड़ी अपडेट

  • बुधवार को हरारे में मौसम को लेकर कोई घबराने वाली बात नहीं है. क्योंकि, मैच में वेदर एक दम साफ रहेगा.
  • भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाले बारिश कोई अड़चन पैदा नहीं करेगी.
  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित बारिश होने की संभावना शून्य फीसद है. वहीं अधिकतम तापमान 28 से 8 डिग्री तर गिर सकता है.
  • मैच में हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी, जबकि आंद्रता 17 फीसद होगी. जिसकी वजह से खिलाड़ियों को गर्मियों से राहत मिलेगी.

IND vs ZIM: इस पिच पर बनेंगे जमकर रन

  • हरारे स्पोर्ट्स क्लब में बल्लेबाजों की तूती बोलती है. इस मैदान पर हाइस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं.
  • पिछले मैच में भारत ने 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जबकि इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 299 रनों का है वहीं सबसे कम स्कोर 99 रन है.
  • इस मैदान पर पहले टॉस जीतने वाली टीम की कोशिश रहती है कि विपक्षी टीम को गेंदबाजी की निमत्रण दिया जाए.
  • क्योंकि पहले बैटिंग करने वाली टीमों को दूसरी पारी में करने वाली टीमों से ज्यादा जीत मिली है.

जिम्बाब्वे पर टीम इंडिया पड़ेगी भारी

  • भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीसरे मैच में शुभमन गिल एंड कंपनी का पलड़ा भारी दिख रहा है.
  • युवा खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. अभिषेक शर्मा शतक ठोक चुके हैं, रिंकू अच्छा फिनिश कर रहे हैं.
  • वहीं गेंदबाजी में मुकेश कुमार अपनी स्विंग का जलवा दिखा रहे हैं. आकड़े भी टीम इंडिया के पक्ष में दिख रहे हैं.
  • दोनों टीमों के बीच 10 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत को 7 और जिम्बाब्वे को 3 जीत मिली है.
  • जबकि भारत 3 और जिम्बाब्वे को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

Tagged:

shubman gill IND vs ZIM Sikandar Raza Harare Sports Club
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर