IND vs NZ: फाइनल में रोहित शर्मा की आर्मी दुबई में लहराएगी चैंपियन का झंडा, या फिर न्यूजीलैंड मारेगी बाजी, जानिए मैच की हर जानकारी

Published - 08 Mar 2025, 05:54 AM

IND vs NZ

रविवार को भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलने वाली है। 9 मार्च को दुबई में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से रौंदने के बाद रोहित शर्मा ने फाइनल का टिकट अपने नाम किया था। जबकि न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से मात दी थी। वहीं, अब दोनों टीमों का लक्ष्य खिताबी मुकाबला जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा करने का होगा। ऐसे में आइए जानते हैं IND vs NZ मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में…

विराट कोहली से होगी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद

virat kohli

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। चार मुकाबलों में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में भी उनके बल्ले ने जमकर आग उगली थी। ऐसे में अब विराट कोहली से न्यूजीलैंड के साथ होने वाली भिड़ंत (IND vs NZ) में तूफ़ानी पारी की उम्मीद होगी। हालांकि, इस दौरान उन्हें श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रोहित शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का भी साथ मिल सकता है। बात की जाए गेंदबाजी की तो भारतीय टीम एक बार फिर चार स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन जगह दे सकती है।

मैट हेनरी के खेलने पर संशय

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए फाइनल मैच (IND vs NZ) से पहले बुरी खबर सामने आई है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैट हेनरी दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए सेमीफाइनल के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से अब उनका खिताबी मुकाबले का हिस्सा बनना मुश्किल लग रहा है। ग्रुप स्टेज में भारत के साथ हुए मैच में उन्होंने पांच विकेट झटक रोहित शर्मा एंड कंपनी पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि फाइनल में भी मैट हेनरी कीवी टीम की ताकत साबित हो सकते हैं। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मार्क चैपमैन को शामिल किया जा सकता है। स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ वह बल्लेबाजी करने में भी काबिल है।

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। चार मैच खेलकर वह एक भी अर्धशतक बनाने में असफल रहे हैं। चार पारियों में उनके बल्ले से 26 की औसत से 104 रन निकले। ऐसे प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा से फाइनल मैच (IND vs NZ) में शानदार और बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

शुभमन गिल

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेल अपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन वह निरंतरता बनाए रखने में असफल रहे और पिछले दो मैचों में बुरी तरह फ्लॉप हुए। सेमीफाइनल में भी उनके बल्ले से आठ रन ही निकले। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिला पाते हैं या नहीं।

मिचेल सैन्टनर

रविवार को खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले (IND vs NZ) में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। जब भी दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ तो उनके हाथ 56 विकेट लगी है। जबकि बल्लेबाजी करते हुए वह 624 रन बना पाए। इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का विकेट भी उन्होंने अपने नम किया।

ऐसा रहेगा पिच-मौसम का हाल

अगर भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच (IND vs NZ) के दौरान पिच रिपोर्ट की बात करें तो बताया गया है कि यह मैच उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पर भारत-पाकिस्तान मैच हुआ था। लिहाजा, यह स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल होगा। नजर डाली जाए मौसम पर तो रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसके अलावा मैच में बारिश के कारण खलल पड़ने की कोई संभावना नहीं है।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्के.

यह भी पढ़ें: प्यार के मामले में कच्चे निकले टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, लालची लड़कियों के चक्कर में फंसकर करा बैठे करोड़ों का नुकसान

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, नहीं चाहेगा रहाणे-पुजारा जैसा हो अपना हाल

Tagged:

IND vs NZ Champions trophy 2025 Matt Henry Mitchell Santner Virat Kohli Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.