World Cup History: जानिए वनडे विश्व कप का पूरा इतिहास, कब और कैसे हुई इस टूर्नामेंट की शुरुआत, देखें अब तक के विजताओं की लिस्ट

author-image
Sanjeet Singh
New Update
World Cup History: जानिए वनडे विश्व कप का पूरा इतिहास, कब और कैसे हुई इस टूर्नामेंट की शुरुआत, देखें अब तक के विजताओं की लिस्ट

Cricket World Cup History: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होने जा रहा है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें हिस्सा रही हैं. गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा और फाइनल 19 नवंबर को होगा. 

वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. विश्व भर में क्रिकेट प्रशंसक वर्ल्ड कप  (World Cup) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आपको पता है क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत कब और कैसे हुई थी? तो आइए आज हम आपको विश्व कप के इतिहास के बारे में बताते हैं.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का इतिहास (ICC World Cup History):

ICC ODI world Cup 2023 Trophy ICC ODI world Cup 2023 Trophy

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड (World Cup) कप प्रत्येक चार में आयोजित किया जाता है. साल 1975 में इंग्लैंड की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी. 1975 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था, 1975 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज के साथ श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका की टीमें शामिल थीं. यह टूर्नामेंट प्रति पक्ष 60 ओवरों के प्रारूप में खेला गया था, जिसमें पारंपरिक सफेद कपड़ों में लाल क्रिकेट गेंदों के साथ खेला जाता था. शुरुआती वर्षों में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने क्रिकेट विश्व कप पर अपना दबदबा बनाये रखा और क्लाइव लायड की कप्तानी में 1975 और 1979 में खिताब जीता. 

1987 में पहली बार इंग्लैंड से बाहर खेला गया वनडे विश्व कप:

पहली बार 1987 में इंग्लैंड के बाहर, वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और पाकिस्तान में किया गया था. पहली बार टीमें रंगीन कपड़ों में नजर आईं. सफेद गेंद का इस्तेमाल किया गया और डे-नाइट मैचों का आयोजन हुआ. इसके साथ ही प्रति पक्ष ओवरों की संख्या भी घटाकर 50 ओवरों की कर दी गई थी और टीमों की संख्या भी 8 से 12 हो गई थी. इस साल पाकिस्तान ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. बता दें कि पहले 3 विश्व कप यानी 1975, 1979, 1983 में यह टूर्नामेंट प्रुडेंशियल कप के नाम से जाना जाता है. लेकिन 1999 में क्रिकेट विश्वकप का आधिकारिक नाम "ICC Cricket World Cup" रखा गया.

1983 में भारत ने जीता था पहला विश्व कप:

1983 का विश्व कप (World Cup), कोई कैसे भूल सकता है. उस साल कपिल देव के कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले दो विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज को धूल चटाकर और पहली बार विश्व कप जीता. इस फाइनल मैच में भारतीय टीम ने बल्ले और गेंद से दोनों में कमाल किया. इसके 28 साल बाद, 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार विश्व कप जीता.

ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा विश्व कप: 

Before the World Cup 2023 the weakness of the Pakistan team which was performing poorly in the Asia Cup was revealed

आपको बता दें कि अब तक 12 विश्व कप टूर्नामेंट आयोजित हो चुके हैं. वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है, जिसने अब तक 5 विश्व कप जीते हैं और 2 बार उपविजेता रही है. 2007 में, ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनी. ऑस्ट्रेलिया के बाद, भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार विश्व कप जीते हैं. भारत ने 1983 और 2011 में, जबकि वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की थी. 2019 में, इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित पिछला 50 ओवर का विश्व कप इंग्लैंड ने जीता था.

क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की लिस्ट (World Cup Winner List):

वर्ष मेज़बान विजेता उप-विजेता परिणाम
1975 इंगलैंड वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज ने 17 रन से जीत दर्ज की.
1979 इंगलैंड वेस्टइंडीज इंगलैंड वेस्टइंडीज ने 92 रन से जीत दर्ज की.
1983 इंगलैंड भारत वेस् इंडीज भारत 43 रनों से जीता.
1987 भारत और पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया इंगलैंड ऑस्ट्रेलिया 7 रन से जीता.
1992 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पाकिस्तान इंगलैंड पाकिस्तान 22 रन से जीता
1996 पाकिस्तान और भारत श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका 7 विकेट से जीता.
1999 इंगलैंड ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता.
2003 दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया भारत ऑस्ट्रेलिया 125 रनों से जीता.
2007 वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया 53 रन से जीता.
2011 भारत और बांग्लादेश भारत श्रीलंका भारत 6 विकेट से जीता.
2015 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता.
2019 इंग्लैंड और वेल्स इंगलैंड न्यूज़ीलैंड नियमित खेल और सुपर ओवर के बाद मैच टाई हो गया; इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट के आधार पर जीत हासिल की.
2023 भारत

किस टीम ने कितनी बार जीता है वर्ल्ड कप?

देश संख्या वर्ष
ऑस्ट्रेलिया 5 1987, 1999, 2003, 2007, 2015
इंगलैंड 1 2019
भारत 2 1983, 2011
पाकिस्तान 1 1992
श्रीलंका 1 1996
वेस्टइंडीज 2 1975, 1979

FAQs –

Q. क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत कब हुई थी?

A. 1975 में इंग्लैंड की मेजबानी में पहला वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था.

Q. क्रिकेट वर्ल्ड कप कितने साल पर होता है?

A. क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रत्येक चार साल पर आयोजित किया जाता है.

Q. पहला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाला देश कौन सा है?

A. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में 17 रन से हराकर पहला विश्व कप जीता था.

Q. 2019 वर्ल्ड कप किसने जीता था?

A. 2019 क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता था.

Q. भारत ने कितनी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है?

A. भारत अब तक 2 बार (1983 और 2011 में) क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुका है.

Q. सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम कौन सी है?

A. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा कुल 5 बार विश्व कप जीत चुकी है और 3 बार उपविजेता भी रही है.

Q. क्या पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता है?

A. हां, पाकिस्तान ने साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में इंग्लैंड को 22 रनो से हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.

Q. पाकिस्तान ने कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?

A. पाकिस्तान ने सिर्फ एक बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है.

Q. अगला वर्ल्ड कप कहां खेला जायेगा?

A. अगला क्रिकेट वर्ल्ड कप यानी वनडे वर्ल्ड कप 2027 दक्षिण अफ़्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: 45 दिन, 10 वेन्यू, 48 मुकाबले.. जानें टीम, डेट, टाइमिंग समेत शेड्यूल की पूरी डिटेल्स

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Prize Money: वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर मिलेंगे करोड़ों रुपये, हारने वाली टीमों पर भी होगी पैसों की बारिश

ICC ODI World Cup