SRH vs MI Match Preview: मुंबई या हैराबाद, पहली हार के बाद किस टीम का खुलेगा खाता? जानिए इस मैच से जुड़ी हर जानकारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
know srh vs mi match preview head to head pitch and weather report playing-xi of ipl 2024 match 8

SRH vs MI Match Preview: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI Match Preview) के बीच खेल जाएगा. यह मैच 27 मार्च को राजीव गांधी इंजरनेशनल क्रिकेट में 8 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. कप्तान पैट कमिंस और हार्दिक पांड्या की कोशिश रहेगी कि वह इस मैच में जीत दर्ज कर अंक तालिका में अंक हासिल करें. आइए इस रिपोर्ट में इस मैच से पहले जान लेते हैं कि दोनों की बेस्ट प्लेइंग-11 कैसी होगी और किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी? या फिर बारिश कर देगी मैच का मजा किरकिरा?

SRH vs MI Match Preview: IPL की पहली जीत पर होगी दोनों टीमों की नजर!

  •  आईपीएल में लगभग सभी टीमें अपना पहला मुकाबला खेल चुकी है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स से करीबी मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
  • जबकि मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी है. दूसरे मैच में दोनों टीमों की पूरी कोशिश रहेगी जीत का खाता खोला जाए.
  • हैदराबाद की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है. ऐसे में वह घरेलू कंडीशन का पूरा फायदा उठाने चाहेगी. जबकि मुंबई भी अब किसी भी हाल में इस मैच को जीतकर एक नई शुरूआत करना चाहेगी.

SRH vs MI Match Preview: हेड टू हेड

  • हैदराबाद और मुंबई (SRH vs MI Match Preview) के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं आंकड़ों की बात करें तो हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आ रही है.
  • दोनों टीमों का आईपीएल में अभी तक कुल 21 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें 12 मैच मुंबई ने जीते हैं. जबकि हैदराबाद की टीम ने 9 मैचों में जीत मिल सकी.
  • बता दें कि पिछले साल दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए. इन दोनों मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था.

 कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में मौसम एक दम साफ रहने वाला है.
  • राजीव गांधी स्टेडयम में खेले जाने वाले मैच को लेकर डरने की कोई बात नहीं. बारिश होने संभावना ना के बराबर है.
  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश होने की संभावना शून्य प्रतिशत है. तापमान अधिकतम 37 और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की आशंका है. खलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
  • वहीं हवा 21 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

SRH vs MI Match Preview: पिच रिपोर्ट

  • बुधवार  को राजीव गांधी इंजरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाली पिच की बात करें तो यहां की पिच काफी सपाट होती है. गेंद बल्लेबाजों के बैट पर अच्छी तरह आती है. जिसकी वजह फैंस को जमकर चौके छक्के देखने को मिल सकते हैं.
  • धीरे-धीरे जैसे खेल आगे बढ़ता है तो स्पिनर्स को मदद मिलना शुरू हो जाती है. इस मैदान पर कई बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया चुका है.
  • यही कारण है टॉस जीतने वाली टीम चेंज करना पंसद करती है. बता दें कि इस स्टेडियम में अभी तक 71 आईपीएल मैच खेले गए है. जिनमे से 31 मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है.

यहां फ्री में उठाए मैच का आनंद

  • IPL 2024 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. भारत में टीवी पर आरआर बनाम एलएसजी मैच नंबर 4 का सीधा प्रसारण देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल देख सकते हैं.
  • वही, भारत में  IPL 2024 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अधिकार Viacom 18 के ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा के पास हैं.
  • फैंस SRH vs MI का मैच भारत में मुफ्त लाइव में  जियो सिनेमा ऐप या वेबसाइट का रुख कर सकते हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, ल्यूक वुड.

यह भी पढ़ें: VIDEO: RCB को जीत का तोहफा देने के बाद विराट कोहली के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, इस शख्स से की खास बात

hardik pandya Mumbai Indians pat cummins Sunrisers Hyderabad IPL 2024