Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. अगले सीजन (IPL 2024) के पहले हार्दिक पांड्या सुर्खियों में हैं. 26 नवंबर 2023 आईपीएल 2024 के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख थी. सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी.
इस लिस्ट के साथ एक बड़ा बदलाव ये हुआ है कि पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब मुंबई इंडियंस के साथ खेलेंगे. मुंबई ने उन्हें ऑन कैश डिल में गुजरात से ट्रेड किया है. हार्दिक के बदले मुंबई ने कैमरन ग्रीन को RCB को ट्रेड किया है. आईए जानते हैं हार्दिक को कितनी रकम में ट्रेड किया गया है और अबतक IPL से उन्होंने कितना पैसा कमाया है. साथ ही उनके IPL करियर पर भी नजर डालेंगे.
15 करोड़ में मुंबई से जुड़े पांड्या
गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 15 करोड़ रुपये फिस के रुप में देती थी. हार्दिक इसी रकम में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं. मुंबई के पर्स में इतने पैसे नहीं थे इसलिए उसने कैमरन ग्रीन को RCB को ट्रेड किया. इस ट्रेडिंग से मुंबई को 17.50 करोड़ मिले. इसी पैसे से मुंबई ने हार्दिक को अपने साथ जोड़ा. बता दें कि IPL 2023 के लिए हुई नीलामी में मुंबई ने 17.50 करोड़ में कैमरन ग्रीन को खरीदा था. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन भी अच्छा रहा था और उनके बल्ले से 452 रन निकले थे. बैंगलोर ग्रीन से ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद अगले सीजन में भी करेगी.
Hardik Pandya ने कमाए इतने करोड़
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले 2015 में 10 लाख में अपने साथ जोड़ा था. 2016 और 2017 में भी हार्दिक इसी कीमत पर खेले लेकिन 2018 में उनकी कीमत में भारी उछाल आया और वे 10 लाख से सीधे 11 करोड़ पहुँच गए. 2018, 2019, 2020, 2021 हार्दिक पांड्या 11 करोड़ में मुंबई के साथ खेले. IPL 2022 से पहले 15 करोड़ में गुजरात ने उन्हें अपने साथ जोड़ा. 2023 में भी उनकी इतनी ही फीस थी. 2015 से लेकर 2023 तक खेले 8 सीजन में हार्दिक IPL से कुल 74 करोड़ 30 लाख की कमाई कर चुके हैं.
हार्दिक पांड्या का IPL रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं. यही वजह है कि टीम इंडिया के साथ-साथ IPL में भी साल दर साल उनका कद लगातार बढ़ा है. हार्दिक अबतक 123 IPL मैचों में 10 अर्धशतक लगाते हुए 2309 रन बना चुके हैं वहीं 53 विकेट भी उनके नाम रहे हैं. मुंबई इंडियंस के साथ उन्होंने 2015, 2017, 2019 और 2020 का IPL खिताब जीता है. इसके साथ ही बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को IPL 2022 का खिताब भी दिलाया था.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ये भी पढ़ें- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य