पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने प्यार की ऐसी मिसाल कायम की है, जिससे लाखों लोग प्रेरित हुए हैं। क्रिकेट गलियारों में उनकी लव स्टोरी काफी अनोखी है। उन्होंने उम्र और धर्म की जंजीरों को तोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचाई। घरवालों और समाज की परवाह ना करते हुए वह अपने प्यार के साथ डटे रहे और एक खुशहाल जिंदगी का आगाज किया। आज इस लेख में हम आपको अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की प्रेम गाथा के बारे में बताने जा रहे हैं।
दोस्त की बहन को दिल बैठे Ajit Agarkar
अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के होश उड़ा देने वाले अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) अपनी अपने मुस्लिम दोस्त की बहन के सामने क्लीन बोल्ड हो गए। दरअसल, बात है उन दिनों की है जब अजीत अगरकर भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज हुआ करते थे। उस समय अजीत अगरकर के दोस्त अपनी बहन फातिमा गदियाली के साथ मैच देखने के लिए आते थे। उस दौरान उनकी फातिमा गदियाली से मुलाकात हुई।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर के चयनकर्ता बनते ही इन 3 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, नंबर-2 पर रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन
2002 में की शादी Ajit Agarkar
कुछ मुलाकातों के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और फातिमा गदियाली के दरमियान नजदीकियां बढ़ने लगी। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को दिल बैठे और डेट करने लगे। हालांकि, इनके प्यार की राह इतनी आसान नहीं थी। क्योंकि फातिमा गदियाली और अजीत अगरकर के घरवाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। लेकिन ये दोनों अपने फैसले पर अटल रहे और काफी मशक्कत के बाद 2002 में शादी के बंधन में बंध गए। कुछ साल बाद इस जोड़े को बेटा हुआ है, जिसका नाम राज रखा।
ऐसा रहा है Ajit Agarkar का करियर
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 4 जुलाई को अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को टीम इंडिया का चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया है। उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी फैंस को दी। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब उन्हें मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम कर चुके हैं।
उन्हें सीनियर मुंबई टीम का चीफ सिलेक्टर चुना गया था। बता दें कि अजीत अगरकर के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 26 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 59 झटकाए। 191 वनडे मैच में उनके नाम 288 विकेट दर्ज हैं। वहीं, चार टी20 मुकाबलों में उन्होंने तीन विकेट ली है।