WPL 2024: टैक्सी ड्राइवर की बेटी ने पूरा किया पिता का सपना, नीता अंबानी ने मोटी बोली लगाकर चमका दी किस्मत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
know all about keerthana balakrishnan bought by mumbai indians for 10 lakhs in wpl 2024 auction

9 दिसंबर को अगले साल होने वाली महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के लिए नीलामी का आयोजन किया गया था, जिसमें कई खिलाड़ियों पर भारी बोली लगाई गई। ऑक्शन में कई अनजान चेहरों पर फ्रेंचाइजियों ने पैसों की बरसात की। इसी बीच गत चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने तमिल नाडु के एक खिलाड़ी को दस लाख रुपए देकर अपने खेमे से जोड़ा, जिसके बाद पहली बार तमिलनाडु की किसी खिलाड़ी को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में मौका मिला है।

WPL 2024 में टैक्सी ड्राइवर की बेटी को मिला मौका

WPL 2024

शनिवार को हुए महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के ऑक्शन में कई अनजान चेहरों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसों की बरसात की है। इस दौरान मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंडर खिलाड़ी कीर्तना बालाकृष्णन पर दस लाख रुपए की बोली लगाई। इसके बाद वह टूर्नामेंट में चुनी जाने वाली तमिलनाडु की पहली क्रिकेटर बनी। हालांकि, उनका यहां तक का सफर काफी कठिन रहा है। कीर्तना बालाकृष्णन के पिता एक टैक्सी ड्राइवर हैं। ऐसे में उनका महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में चयन होना किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

पिता का सपना किया पूरा  

WPL 2024

कीर्तन बालाकृष्णन एक बेहद साधारण परिवार से हैं। उनके पिता एक टैक्सी ड्राइवर हैं। हालांकि, उन्होंने कीर्तन बालाकृष्णन के सपने को पूरा करने के रास्ते में कभी कोई बाधा नहीं आने दी। कीर्तन बालाकृष्णन दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर हैं। इसके अलावा वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करना जानती हैं। लिहाजा, महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में कीर्तन बालाकृष्णन धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेगी। हरमनप्रीत, इस्सी वोंग, हेले मैथ्यूज, नैट साइवर ब्रंट और अमेलिया केर जैसी खिलाड़ियों की मौजूदगी में वह काफी कुछ सीख सकेंगी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

दिनेश कार्तिक ने WPL 2024 में चुने जाने पर दी बधाई 

WPL 2024

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कीर्तन बालाकृष्णन को मुंबई इंडियंस द्वारा चुने जाने पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और उनकी बधाई दी। साथ ही डीके ने यह भी बताया कि कीर्तन बालाकृष्णन के पिता एक टैक्सी ड्राइवर हैं। दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि कीर्तन बालाकृष्णन ने अनुभवी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के पिता टीएस मुकुंद से उनकी अकादमी में प्रशिक्षण लिया है।

Mumbai Indians WPL 2024 WPL 2024 Auction