IND vs BAN: दुबई का मौसम बरपाने वाला है सितम, गेंद या बल्ला किसका रहेगा बोलबाला, जानिए पिच और मौसम की जानकारी

जिस दिन का भारतीय क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह आ गया है। 20 फरवरी को टीम इंडिया बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। दुबई के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN (2)

जिस दिन का भारतीय क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह आ गया है। 20 फरवरी को टीम इंडिया बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। दुबई के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी शानदार जीत दर्ज कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी।

 दूसरी ओर, बांग्लादेश भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर अपना मनोबल दोगुना करने की कोशिश करेगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं कि IND vs BAN वनडे मैच के दौरान मौसम और पिच का हाल क्या रहेगा?

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs BAN) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला दुबई में खेलेगी। वीरवार यानी 20 फरवरी को दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कल यहां बारिश होने की 55 प्रतिशत संभावना है। अनुमान है कि मैच के दौरान एक घंटे तक बारिश हो सकती है, जिसके कारण मैच बाधित हो सकता है।

इसके अलावा आसमान में बादल छाए हो सकते हैं। Accuweather.com की रिपोर्ट की माने तो वीरवार को दुबई में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी और नमी 46 प्रतिशत रहेगी। 

किसका देगी पिच साथ?

Team India odi

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कुछ दिन पहले तक इस मैदान पर आईएलटी20 लीग के मैच का आयोजन किया जा रहा था। 9 फरवरी को डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि 11 दिन बाद इस मैदान पर खेले जाने वाले IND vs BAN मैच में पिच धीमी हो सकती है, जिसकी वजह से स्पिनर्स को मदद मिलेगी। बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा तो खिलाड़ियों के बल्ले से रन निकल सकते हैं। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स 

एकदिवसीय क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 41 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है। इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। मैन इन ब्लू ने 32 मैच में जीत हासिल कर अपना दबदबा कायम रखा है। इस दौरान बांग्लादेश टीम आठ मैच ही जीत पाई। जबकि दोनों टीमों के बीच एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका। वहीं, अब एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश टीम पर हावी हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्रैक्टिस करने उतरे रोहित शर्मा का इस गेंदबाज पर फूटा गुस्सा, पैर तोड़ने का लगाया गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4... मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बनाया रिकॉर्ड, शतक ठोक गेंदबाजों की कर दी सुताई

Rohit Sharma Champions trophy 2025 IND vs BAN Najmul Hossain Shanto