IND vs AUS 4th T20I: विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद के ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में ठहरी हुई है. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के 3 मैच अभी तक खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत 2-1 से आगे बना हुआ है. वहीं चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर में खेला जाना है. इस मैच को लेकर फाफी चिंता में दिख रहे हैं कहीं बारिश तो इस मैच का मचा किरकिरा नहीं कर देगी. चलिए आपकी इस परेशानी को हम अभी हल किए देते हैं. आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि चौथे टी20I में कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज?
IND vs AUS 4th T20I: कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th T20I) के बीच चौथा मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में खेला जाएगा. शुक्रवार को खेले जाने वाले इस मैच में हलके-फुलके बादल मैदान पर छाए रहेंगे, लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं हैं.
क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार बारिश होने की संभावना ना के बराबर यानी 10 फीसद जताई जा रही है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 20 डिग्री तक रह सकता है. जबकि 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने का अंधेशा है.
पेसर्स और स्पिनर्स का देखने को मिलेगा जलवा
मौसम के बाद बात अब पिच के मिजाज की करते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th T20I) के बीच 3 मुकाबले खेले जा चुके है. तीनों ही मैचों में धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर 200 से पार का स्कोर देखने को मिला है. लेकिन चौथे मैच में फैंस को कम स्कोर देखने को मिल सकता है.
क्योंकि रायपुर में काली मिट्टी के पिच होने के कारण यहां पर लो स्कोरिंग मैच देखने को ही मिलते हैं. पिच से ज्यादा उछाल नहीं होने के कारण गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आती है. गेंद परने के बाद फस कर आती है जिस बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाती है. इस पिच पर स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों को पूरी तरह से मदद मिलने वाली है.
यह भी पढ़े: IPL में इन 3 नामचीन खिलाड़ियों को मिलती है बहुत कम सैलरी, एक तो अपनी टीम को कई बार बना चुका है चैंपियन