PAK vs NED: विश्व कप 2023 का दूसरा मैच पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड के बीच 6 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. बाबार आज़म की आगुवाई वाली पाकिस्तान इस मैच को जीतकर मेगा इवेंट में अपना आगाज़ शानदार अंदाज़ में करना चाहेगी, वहीं नीदरलैंड की बात करें तो स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड की टीम भी पाकिस्तान को हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचना चाहेगी. हालांकि मैच से पहले हैदराबाद का मौसम कैसा रहने वाला है, आईए जानते हैं इस लेख में..
PAK vs NED: ऐसा रहेगा मौसम
पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में हैदराबाद का मौसम सुहाना होने वाला है. मौसम रिपोर्ट्स की माने तो 6 अक्टूबर को बारिश का कोई भी खतरा नहीं रहने वाला है. दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस होने वाला है. दिन में धूप और बादल छाए रहने का अनुमान है. रात होने तक तापमान में भारी गिरावट आ सकती है और सेल्सियस 25 डिग्री तक रहने वाला है.
PAK vs NED: हेड टू हेड
पाकिस्तान इस मैच में अपनी दो लगातार हार के साथ मैदान पर उतरेगा, वहीं नीदरलैंड का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. दोनों टीमों के इतिहास पर नज़र डालें तो पाकिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आता है. दोनों टीमों के बीच अब-तक 6 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 6 मैच को अपने नाम किया है, जबकि नीदरलैंड को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. हालांकि 6 अक्टूबर को होने वाले मैच में नीदरलैंड पाक के खिलाफ अपना पहला मैच जीतना चाहेगी, जबकि पाकिस्तान अपनी 7वीं जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी.
PAK vs NED: दोनों टीमों का स्क्वाड
पाकिस्तान: बाबर आज़म, कप्तान शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोव्ड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन , वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.
यह भी पढ़ें: सभी के 1 और टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को मिलकर चुनी गई 2023 वर्ल्ड कप-11, ये टीम भारत को भी आसानी से चटा सकती धूल
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा