IND vs PAK: विश्व कप 2023 का महामुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दुनिया भर को करोड़ों क्रिकेट फैंस इस मैच को देखने का ब्रेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)ने अब तक विश्व कप 2023 में अपने दोनों मुकाबले को जीता है. ऐसे में ये महामुकाबले में काटें की टक्कर होने की पूरी उम्मीद है. हालांकि मैच शुरु होने से पहले हम अहमदाबाद के मौसम रिपोर्ट की बात करने वाले हैं कि आखिर भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले के दौरान मौसम कैसा रहेगा?
IND vs PAK: ऐसा रहने वाला है मौसम का हाल
14 अक्टूबर को होने वाले मैच की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार बारिश मैच मे दखलअंदाज़ी नहीं देगी. वर्षा की संभावना केवल 1 प्रतिशत दिखा रही है. हवा 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से चलने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में अधिकरतर धूप रहेगी और बहुत ज्यादा गर्मी होने की आशंका है. दिन का तापमान 36 डिगरी सेल्सियस रहने वाला है. आँधी तूफान की संभावना भी 0 प्रतिशत है. ऐसे में मैच के दौरान मौसम की ओर से कोई भी दखलअंदाज़ी देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs PAK: एक-दूसरे के खिलाफ ऐसे हैं रहे भारत-पाकिस्तान टीम के आंकड़े
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच वनडे मैच पर इतिहास पर नज़र डालें तो दोनों देशों के बीच कुल 134 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत का पलड़ा भारी नज़र आता है. मेन इन ब्लू ने 73 मैच जीते हैं. तो वहीं पाकिस्तान ने 56 मैच को अपने नाम किया है. 5 मुकाबले का रिज़ल्ट घोषित नहीं हुआ है. वहीं विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने सभी मैच को अपने नाम किया है. 14 अक्टूबर को होने वाले मैच में पाक अपनी पहली जीत की तलाश में होगी, जबकि भारतीय टीम अपना 8वां मुकाबला जीतना चाहेगी.
दोनों टीमों का ऐसा है स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्वविन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.
पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, आगा सलमान, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अगर टीम इंडिया से हारा पाकिस्तान, तो वर्ल्ड कप 2023 से हो जाएगी छुट्टी, बोरिया-बिस्तर करना पड़ेगा पैक