इन 2 बल्लेबाजों के लिए केएल राहुल का शतक बना काल, अब अगले 5 साल तक नहीं खेल पाएंगे टीम इंडिया
Published - 03 Oct 2025, 02:03 PM | Updated - 03 Oct 2025, 02:05 PM

KL Rahul: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक जड़ दिया है। उनका यह शतक कई खिलाड़ियों के लिए कल बन सकता है।
केएल राहुल (KL Rahul) की शतकीय पारी की वजह से दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका अगले 5 साल तक के लिए भारतीय टीम में आना मुश्किल दिखाई दे रहा है। आखिर कौन है वह दो खिलाड़ी आपको विस्तार से बताते हैं।
अहमदाबाद टेस्ट में KL Rahul ने जड़ा शतक
भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच अहमदाबाद के मैदान खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी पारी से एक बार फिर से हर किसी का दिल जीत लिया है। राहुल ने पहले टेस्ट मैच में 197 गेंद में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में तो पहुंचा दिया है, साथ ही दूसरे बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं।
केएल राहुल (KL Rahul) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ते हुए भारत के दो ओपनर खिलाड़ियों के लिए आने वाले 5 साल तक दरवाजे बंद करने का काम किया है। वह दोनों खिलाड़ी भी ओपनर बल्लेबाज ही हैं जिनका केएल राहुल के शतक के बाद अब अगले 5 साल तक भारतीय टीम में आना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है।
इन दो बल्लेबाजों के लिए काल बना केएल राहुल का शतक
भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। सिर्फ इस मुकाबले में ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी केएल राहुल अपने बल्ले से रनों का अंबार।लगाते नजर आये थे। जिस तरह से बीते 2 साल से केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं वह भारत के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज बनते जा रहे हैं।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज का यह शतक टीम को एक तरफ फायदा पहुंचा रहा है तो दूसरी ओर भारत के के दो ऐसे ओपनर खिलाड़ी हैं जिनको उनके इस शतक से काफी ज्यादा फर्क पड़ सकता है। क्योंकि यह शतक उनके लिए आने वाले 5 सालों तक के लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद करने का काम कर सकता है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, गिल(कप्तान), अक्षर, रेड्डी, केएल....
मयंक अग्रवाल- अभिमन्यु के लिए बंद हो सकते हैं टीम इंडिया के दरवाजे
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बीते कुछ समय में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में बन गए हैं। भारतीय टीम में इस वक्त कई ऐसे ओपनर भी हैं जो टीम इंडिया में वापसी करने के बारे में सोच रहे हैं। मयंक अग्रवाल और अभिमन्यु ईश्वरन यह दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जगह बनाना चाहते हैं, लेकिन राहुल के शतक के बाद शायद ही उन्हें आने वाले वक्त में भारतीय टीम में मौका मिल पाए।
यह भी पढ़ें : कश्मीर पर बोलने की भारी कीमत चुकाएगा ये पाकिस्तानी, अब झेलना पड़ सकता है बैन
मयंक अग्रवाल की बात की जाए तो एक वक्त पर मयंक अग्रवाल भारतीय टीम के परमानेंट मेंबर थे और ओपनिंग बल्लेबाजी करते थे। लेकिन जबसे केएल राहुल ने रन बनाना शुरू किया है उसके बाद से मयंक अग्रवाल की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो सकी है।
अभिमन्यु ईश्वरन को हर दौरे पर टीम के साथ तो जरूर रखा जा रहा है लेकिन अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। जिस तरीके से केएल राहुल रन बना रहे हैं आने वाले समय में भी उनके लिए डेब्यू करना बेहद मुश्किल है।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।