KL Rahul: राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच के रुप में कार्यकाल जून 2024 में खेले जाने वाले टी 20 विश्व कप की समाप्ती के साथ ही खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रुप में नए कोच की तलाश शुरु कर चुकी है. बोर्ड ने सार्वजनिक रुप से देश और दुनिया के कोचों से आवेदन मांगे हैं.
इसके साथ ही बोर्ड मौजूदा समय के बड़े कोचों से भी संपर्क कर रहा है. इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) की सलाह की वजह से एक बड़े कोच ने टीम इंडिया के हेड कोच के रुप में काम करने की अपनी इच्छा छोड़ दी है.
KL Rahul की सलाह से बदला मूड
- रिपोर्ट्स आई थी कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर (Justin Langer) से संपर्क किया था.
- लैंगर ने शुरुआती फेज में अपनी रुचि भी दिखाई थी लेकिन अब उनका मूड बदल गया है और इसके पीछे केएल राहुल (KL Rahul) हैं.
- जस्टिन लैंगर ने कहा है कि, मैं केएल से बात कर रहा था. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर आप सोचते हैं कि आईपीएल टीम की कोचिंग में राजनीति और दबाव अधिक है तो उससे 100 गुणा ज्यादा राजनीति और दबाव भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग करने में है.
- राहुल की इस बात के बाद लैंगर ने टीम इंडिया की कोचिंग की अपनी इच्छा को बदल लिया है. अब वे इस पद के लिए इंटरेस्टेड नहीं हैं.
राहुल से है खास बॉडिंग
- केएल राहुल (KL Rahul) और जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के बीच खास बॉडिंग हैं. आईपीएल 2024 से पहले राहुल की कप्तानी वाली टीम एलएसजी ने जस्टिन लैंगर को अपना हेड कोच बनाया था.
- हालांकि लैंगर का एलएसजी के साथ जुड़ना इस सीजन के लिए कम से कम अच्छा नहीं रहा है. पिछले दो सीजन में प्लेऑफ में पहुँचने वाली एलएसजी आईपीएल 2024 प्लेऑफ का रास्ता तय नहीं कर सकी.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से सफर खत्म होते ही मोहम्मद सिराज पर गिरी गाज, T20 वर्ल्ड कप से होंगे बाहर! रिप्लेस करने को तैयार ये गेंदबाज
विश्व विजेता टीम के कोच रहे
- जस्टिन लैंगर (Justin Langer) टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के सफल सलामी बल्लेबाज रहे हैं. 2018 से 2022 तक उन्होंने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की कोचिंग भी की है.
- उनकी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 2021 में टी 20 विश्व कप का खिताब जीता था. इसके अलावा वे 2012 से 2018 तक वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कोच रह चुके हैं.
- इसी दौरान पर्थ स्कॉटर्स की कोचिंग भी उन्होंने की है. 2024 में बतौर हेड कोच एलएसजी में उन्होंने एंडी फ्लॉवर को रिप्लेस किया था.
ये भी पढ़ें- RCB छोड़ रहे हैं विराट कोहली? अब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे IPL 2025, दिग्गज ने खुलासा कर करोड़ों फैंस को दिया झटका