केएल राहुल और लखनऊ के रास्ते हुए अलग-अलग, LSG की सोशल मीडिया पर इस हरकत से हुआ खुलासा
Published - 24 Sep 2024, 09:54 AM

Table of Contents
आईपीएल के पिछले तीन सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) के फ्रेंचाइजी छोड़ने की खबरें लगातार आ रही हैं। उनके एलएसजी से अलगाव की अफवाहें सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं मिला है।
इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फ्रेंचाइजी के अकाउंट को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल (KL Rahul) अगले साल लखनऊ का हिस्सा नहीं होंगे। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला....
KL Rahul हुए LSG से अलग!
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को लेकर कयास लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कड़ी में पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल का नाम भी जोड़ा जा रहा है। आईपीएल 2024 में उनके संजीव गोयनका के साथ हुए विवाद के बाद से ही अटकलें शुरू हो गई थी कि केएल राहुल आईपीएल 2025 में दूसरी टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
हालांकि, कुछ महीने पहले संजीव गोयनका ने केएल राहुल (KL Rahul) को एलएसजी का परिवार बोलकर इन अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की थी। लेकिन अब फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया पेज ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के जरिए केएल राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आठ हजार रन पूरे किए थे।
View this post on Instagram
RCB ने शेयर किया था खास पोस्ट
ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने उनके लिए एक खास पोस्टर बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने कप्तान की इस उपलब्धि पर कुछ भी साझा नहीं किया। एलएसजी की इस हरकत ने केएल राहुल के फ्रेंचाइजी से अलग होने की अफवाह को हवा दे दी है।
बता दें कि केएल राहुल ने इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था। 2013 और 2016 में वह बेंगलुरू का हिस्सा रहे थे। हालांकि, अब फैंस ये जानने को उत्सुक हैं कि क्या 32 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज (KL Rahul) आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलेंगे?
KL Rahul 3 सीजन कर चुके हैं LSG की कप्तानी
गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। इसके बावजूद वह टीम को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे हैं। आईपीएल 2022 और 2023 में उन्होंने टीम को प्लेऑफ़ तक पहुंचाया था।
लेकिन इस दौरान एलएसजी एलिमनेटर से ही बाहर हो गई। वहीं, आईपीएल 2024 लखनऊ को अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहना पड़ा। पिछले उसके हाथों सात मैच मे हार और इतनी ही मुकाबलों में जीत लगी।
यह भी पढ़ें: अपने ही गुरु का करियर खा गया था ये भारतीय खिलाड़ी, संन्यास के 8 साल बाद किया याद
यह भी पढ़ें: इस दिग्गज की वजह से तबाह हुआ था इरफान पठान का करियर!। टीम इंडिया में केएल राहुल को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर