एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 30 अगस्त को पाकिस्तान में पहला मैच खेला जाना है। लेकिन इसके शुरू होने से 24 घंटे पहले भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारतीय फैंस को एक बुरी खबर दी है।हाल ही में उन्होंने जानकारी दी है कि टीम इंडिया का यह खतरनाक खिलाड़ी एशिया कप 2023 के लिए उपलब्ध नहीं होगा। अनफ़िट होने की वजह से इस खिलाड़ी को महाद्वीपीय क्रिकेट (Asia Cup 2023) टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।
Asia Cup 2023 से बाहर हुआ टीम इंडिया का घातक खिलाड़ी
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। हालांकि, बीसीसीआई द्वारा साझा किया गया ये ट्वीट हेड कोच राहुल द्रविड़ का बयान है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा,
"केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की है। वह विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। उन्हें विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दो मैचों में आराम दिया जाएगा। इसके बाद वह वापस आ जाएंगे। हमें उम्मीद है कि दो मैचों के बाद वह पूरी तरह वापसी कर लेंगे। इस बारे में हम ज्यादा चिंतित नहीं है।''
UPDATE
— BCCI (@BCCI) August 29, 2023
KL Rahul is progressing really well but will not be available for India’s first two matches – against Pakistan and Nepal – of the #AsiaCup2023: Head Coach Rahul Dravid#TeamIndia
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ये खिलाड़ी ले सकता है जगह
2 सितंबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से कैंडी में होगा। इस मैच के जरिए भारत अपने एशिया कप 2023 का आगाज करेगा। ये मैच भारतीय खिलाड़ियों समेत के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे केएल राहुल का मैच से बाहर हो जाना टीम इंडिया के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है।
बहरहाल, भारतीय टीम के पास केएल राहुल का रिप्लेसमेंट भी मौजूद है। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ले सकते हैं। 50 ओवर कर क्रिकेट में उनके आंकड़े कमाल के हैं। 17 वनडे मैच की 16 पारियों में ईशान किशन ने 694 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक दोहरा शतक देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर