भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों का कड़ा इम्तिहान होगा. क्योंकि, इस सीरीज में चयनकर्ता उन प्लेयर्स पर नजर रखना चाहेंगे जो लाल बॉल क्रिकेट में परफॉर्म कर रहे हैं या इस सीरीज में करेंगे. क्योंकि, बांग्लादेश के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विरूद्ध टेस्ट सीरीज खेलनी है.
वहीं इंग्लैंड में जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा ऐसे में जो खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं उनका इन आगामी बड़े टूर्नामेंट में सिलेक्शन हो सकता है अन्यथा टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है जिसके पास टेस्ट में अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका होगा. फ्लॉप रहने पर हमेशा के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो जाएंगे. आइए जानते हैं प्लेयर के बारे में...
IND vs BAN: इस प्लेयर का होगा कड़ा इम्तिहान
चेन्नई में 19 सितंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच क्रिकेट के मैदान पर जंग देखने को मिलेगी. बांग्लादेश का कड़ा इम्तिहान होगा कि पाकिस्तान को हराने के बाद भारत में कैसा खेल पाती है? लेकिन, इसके साथ- साथ भारतीय टीम के एक धुरंधर को भी अग्नी परीक्षा से गुजरना होगा.
वह खिलाड़ी को नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) हैं. दलीप ट्रॉफी में देखा गया कि उनके बल्ले से रन नहीं निकले. वह 37 और 57 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बावजूद भी चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने आप को साबित करने का चांस दिया.
हालिया खराब फार्म पर लगे प्रश्न चिन्ह ?
केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2024 के बाद सीधे 3 महीने बाद टीम इंडिया में एंट्री हुई. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया. रोहित शर्मा की कप्तामी में 2 मैच खेले. जिसमें 31 और 0 रन ही बना सके.
वहीं दलीप ट्रॉफी में उनका निराशाजनक सफर रहा. ऐसे में उनकी खराब फॉर्म सवालों के घेरे में हैं. उन्हें हर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ परफॉर्म करना होगा नहीं तो दूसरे टेस्ट में ही नहीं उन्हें इस प्रारूप से ही परमानेंट बाहर किया जा सकता हैं.
फ्लॉप रहने पर से हो सकती है परमानेंट विदाई
टीम इंडिया को टेस्ट प्रारूप में एक बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज मिल गए हैं. मध्य क्रम में खेलने वाले प्लेयर्स की एक लंबी फेहरिस्त हैं. जिसकी वजह से श्रेयस अय्यर भी पहले टेस्ट के स्क्वाड में फीट नहीं हो पाए.
मगर चयनकर्ता WTC 2025 के फाइनल से पहले चाहते हैं कि उनका सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) फॉर्म में लौट आए. अगर, लोकेश राहुल बार-बार मौका देने पर पर रन नहीं बना पाते हैं तो चयनकर्ता अजीत अगरकर के लिए भी उनका टीम में शामिल करना मुश्किल हो सकता हैं.
यह भी पढ़े: 6 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले हैं हार्दिक पंड्या, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर मची खलबली