केएल राहुल की वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से छुट्टी, इस नए नवेले खिलाड़ी को BCCI देगा मौका
Published - 10 Aug 2025, 05:41 PM | Updated - 10 Aug 2025, 05:50 PM

Table of Contents
KL Rahul: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 53.20 की औसत से 532 रन बनाए. वहीं इग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया अक्टूबर में वेस्टइडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) केएल राहुल (KL Rahul) को आराम दे सकते हैं. जबकि उनके रिप्लेसमेंट के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को चुन सकते हैं तो 29 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू कर सकता है. यह होनहार खिलाड़ी 3 साल से अपने डेब्यू का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में..
KL Rahul को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिया जा सकता है आराम
वेस्टइंडीज की टीम को इस साल अक्टूबर में भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली) में 10 सितंबर से शुरू होगा.
सीरीज में सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को आराम दिया जा सकता है. दरअसल भारत को सिंतबर में शुरू हो रहे एशिया कप में हिस्सा लेना है जो 28 सितंबर खेला जाएगा. जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
ऐसे में चैंपियन ट्रॉफी 2025 से लगातार क्रिकेट खेल रहे लोकेश राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट दिया जा सकता है ताकि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में तरोजाता होकर लौट सके.
इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) की घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को शामिल किया जा सकता है. अभिन्यु मौका मिलने पर रैड बॉल क्रिकेट में रनों की बौछार कर सकते हैं. वह इस प्रारूप में खेलने के आदी है.
उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 103 मैच खेले हैं जो किसी भी खिलाड़ी के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. इस दौरान 27 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 7841 रन बनाए. जिसकी वजह चयनकर्ता उन्हें इस बार वेस्टइडीज के खिलाफ पर्दापण का मौका दे सकते हैं. अगर उन्हें इस सीरीज में खेलना का मौका मिलका है अमिमन्यु घरेलू कंडीशन में भारतीय टीम के लिए तरूर का इक्का साबित हो सकते हैं.
पिछले 3 साल से नहीं मिला है मौका
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) अपने घरेलू प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल हुए हैं, लेकिन, उन्हें साल 2022 से प्लेइंग-11 में शामिल होने का मौका नहीं मिल सका. रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. जिसनें ईश्वरन का डेब्यू का मौका नहीं मिला.
वहीं अब शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में निराशा हाथ लगी. बता दें साल 2022 से 15 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन, इस होनहार खिलाड़ी को अभी तक मौका नहीं मिल पाया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीसआई वेस्टइंडीज के खिलाफ अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देते है या नहीं
IND vs WI 2025 टेस्ट सीरीज शेड्यूल
क्रमांक | टेस्ट मैच | तारीख़ (स्थानीय समय) | स्थान (स्टेडियम) |
---|---|---|---|
1 | 1st Test | 2–6 अक्टूबर 2025, सुबह 9:30 बजे | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
2 | 2nd Test | 10–14 अक्टूबर 2025, सुबह 9:30 बजे | अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली) |
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर