2011 में जो युवराज ने किया अब 2023 में वो कारनामा करेगा ये खिलाड़ी, अश्विन ने बताया चौंकाने वाला नाम
Published - 25 Aug 2023, 08:24 AM
भारतीय टीम के घातक ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे हुए चार साल हो चुके हैं। साल 2019 में उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर लाखों फैंस के दिल को दुखाया था। तब से ही टीम इंडिया को यूवी की कमी खल रही है। भारत को अभी तक उनका सही विकल्प नहीं मिल पाया है। इसी कड़ी में भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने 31 वर्षीय बल्लेबाज को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिप्लेसमेंट बताया है।
Yuvraj Singh की जगह ले चुका है ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Yuvraj-Singh-3-1024x512.jpg)
साल 2019 में युवराज सिंह और 2020 में एमएस धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही भारतीय टीम इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की खोज में है। लेकिन अब उन्हें ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं मिल सका है जो इन धुरंधरों की जगह ले सके। हालांकि, अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि केएल राहुल इन एमएस धोनी और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कमी पूरी कर चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने बताया,
''भारत धोनी और युवराज सिंह की जगह अच्छे खिलाड़ी की तलाश में हैं। राहुल इस जगह भर चुके हैं। वे नंबर 5 के लिए फिट हैं। इसके साथ-साथ वे विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं। पंत के चोटिल होने से पहले राहुल लाइन में दूसरे नंबर पर थे। लेकिन अब ईशान किशन दूसरे विकेटकीपर हैं। उन्होंने मौके को अच्छी तरह से भुनाया है।''
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ऐसा रहा है करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Kl-Rahul-3-1-1024x493.jpg)
केएल राहुल के क्रिकेट पर नजर डाले तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 54 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने पांच शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 1986 रन जड़े हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन का रहा। इस फॉर्मेट में उन्होंने 32 कैच लिए और दो स्टम्प आउट किए हैं।
वहीं, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर उन्होंने 742 रन ठोके हैं। महज 18 मैच में ही वह इस पोजीशन पर बैटिंग के लिए आए हैं। इस क्रम में उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा किसी भी फॉर्मेट में वह इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर