जानिए क्यों भारतीय टीम में केएल राहुल को नहीं मिला मौका?, रहाणे के रिकॉर्ड का पड़ा असर
Published - 25 Dec 2020, 10:32 AM

Table of Contents
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहाँ पर अब टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है. टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को बुरी तरह से 8 विकेटो की हार झेलनी पड़ी. अब दूसरे मैच के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा हो गयी लेकिन उसमें केएल राहुल को टीम में मौका नहीं दिया गया है. जिसका कारण बहुत ही चौकाने वाला है.
जानिए क्यों केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में नहीं
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम अब तैयारी कर रही है. जहाँ पर उन्हें बिना रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा के खेलना है. ऐसे पर ये उम्मीद जताई जा रही थी की केएल राहुल को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलना चाहिए. उनका मौजूदा प्रदर्शन भी इसी तरफ इशारा कर रहा था.
अब भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें केएल राहुल को जगह नहीं दी गयी है. जिसपर सवाल भी उठे हैं, लेकिन सवाल ये खड़ा होता है की उन्हें किस खिलाड़ी की जगह टीम में मौका मिलना चाहिए था. ऐसे में हनुमा विहारी का नाम सामने आता है लेकिन हनुमा को भारतीय टीम ने बैक करने का फैसला किया है.
अजिंक्य रहाणे के अंदाज का भी पड़ा असर
दूसरी तरफ ये उम्मीद जताई जा रही थी की विराट कोहली के जगह पर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है, लेकिन कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऐसा नहीं किया. अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली की जगह टीम में रविन्द्र जडेजा को खेलने का मौका दिया.
दरअसल अजिंक्य रहाणे के कप्तानी में साफ़ नजर आता है की वो 5 गेंदबाजो के साथ खेलना पसंद करते हैं. वहीँ विराट कोहली विदेशो में मात्र 4 गेंदबाज के साथ खेलते हुए नजर आते हैं. रहाणे के इसी अंदाज की वजह से ही केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका.
दो खिलाड़ी बॉक्सिंग डे टेस्ट में करेंगे पर्दापण
बात अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पिछले मैच से कुल 4 बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं. इस मैच में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज पर्दापण करते हुए नजर आयेंगे. वहीँ ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा भी इस मैच में टीम से जुड़ गये हैं.