भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद केएल राहुल में टीम का भविष्य देखा जाने लगा था. माना जा रहा था कि राहुल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है. कोहली दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे थे. उस सीरीज में केएल राहुल उपकप्तान थे. उस दौरान विराट कोहली ने राहुल से जो कहा था. जिसका खुलासा बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने किया.
'टीम की कप्तानी करनी पड़ सकती है'
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट कप्तानी को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट मे भूचाल सा आ गया था. वहीं साउथ अफ्रीका दौरे पर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ एक घटना घटी. जिसका जिक्र उन्होंने क्लब हाउस द्वारा आयोजित रेड बुल क्रिकेट के दौरान किया. राहुल ने खुलासा कि
"हर किसी की तरह ये मेरे लिए एक बड़े सरप्राइज की तरह से था. मैं उप-कप्तान था. उप-कप्तान के रूप में आप नियत समय में कप्तान बनने के लिए धीरे-धीरे खुद को तैयार करते हैं. लेकिन तब मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी जल्दी मेरे पास आएगा और ऐसी परिस्थितियों में, खेल की सुबह, विराट कोहली मेरे पास आए और कहा, 'मेरी पीठ में दर्द हो रहा है, आपको टीम की कप्तानी करनी पड़ सकती है."
KL Rahul ने कहा कि मेरी मानसिकता ज्यादा नहीं बदली
टीम की कप्तानी करना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. कप्तानी करने के बाद कई खिलाड़ियों के बर्ताव में परिवर्तन आ जाता है. टीम की कमान मिलने के बाद कप्तान खिलाड़ियों पर हुक्म चलाने लगते हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली कप्तानी के बाद केएल राहुल ने का कहा कि,
"भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए बाहर जाने के बाद उनकी मानसिकता नहीं बदली. हर खिलाड़ी अपना कप्तान होता है, राहुल ने स्वीकार किया कि जब किसी खिलाड़ी के नाम के आगे 'कैप्टन' का टैग लगा होता है, तो वह गर्व महसूस करता है. यह एक ऐसा सम्मान है जो बहुत से लोगों को नहीं मिलता है और यह एक ऐसी चीज है जिसका आप हमेशा सपना देखते हैं और मैं बहुत खुश, बहुत आभारी था"