KL Rahul: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में केएल राहुल 75 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया को न सिर्फ मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला था बल्कि 5 विकेट से जीत दिलाकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करवाई थी. राहुल (KL Rahul) की इस पारी ने जहां उनके आलोचकों को चुप करा दिया है वहीं उनके फैंस को खुश होने का मौका दे दिया है. टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) के परिवार वाले भी काफी खुश नजर आए. इसी संबंध में अभिनेता सुनील सेट्टी (Suniel Shetty) यानी लोकेश राहुल के ससुर ने उनके आलोचकों पर तंज कसा है.
सुनील शेट्टी ने केएल के आलोचकों को दिया करारा जवाब
केएल राहुल (KL Rahul) द्वारा नाबाद 75 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाने के बाद सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, सब ऊपर वाले के हाथ में है. वही सब करवाता है. बाकी दुनिया क्या कहती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. शेट्टी (Suniel Shetty) के इस बयान से ये अंदाजा लगाया जा सकता है राहुल (KL Rahul) की इस पारी के लिए वे मन ही मन ईश्वर को धन्यवाद दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/Cp7j2mMvX1-/?utm_source=ig_web_copy_link
रिश्ते में ससुर लगते हैं सुनील शेट्टी
केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में फिल्म अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ शादी की है. आथिया सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की इकलौती बेटी हैं. इस लिहाज से बॉलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी रिश्ते में केएल राहुल के सुसर हैं. अब जब दामाद बेहतरीन पारी खेलेगा और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिलाएगा तो ससुर का खुश होना तो लाजमी है.
राहुल की जगह पर लटक रही थी तलवार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 75 रन की पारी खेलने से पहले टीम इंडिया में के एल राहुल (KL Rahul) की जगह पर तलवार लटक रही थी. लंबे समय से खराब फॉर्म में रहे राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहने के बाद टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटा दिया गया था साथ ही प्लेइंग XI से भी ड्रॉप कर दिया गया था.
वनडे में भी उनके खेलने पर संशय था. लेकिन लगता है कि राहुल (KL Rahul) का भाग्य ठीक है. पहले तो श्रेयस अय्यर चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए और फिर पहले वनडे में रोहित शर्मा भी नहीं थे. इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने राहुल के लिए प्लेइंग XI का रास्ता खोला और टीम इंडिया को जीत दिला कर उन्होंने मिले मौके को न सिर्फ दोनों हाथों से पकड़ा बल्कि अगले मैचों के लिए अपनी जगह भी पक्की कर ली.