IPL 2023 में यह 5 बल्लेबाज तोड़ सकते हैं क्रिस गेल के 175 रनों की पारी का रिकॉर्ड
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2023: 2008 में शुरु हुई दुनिया की सबसे लोकप्रिय और महंगी टी 20 लीग IPL के इतिहास में सबसे खतरनाक और विस्फोटक बल्लेबाजों की बात हो तो सबसे पहला नाम जो जहन में आता है वो नाम है क्रिस गेल. ये भी कहा जा सकता है कि गेल की आक्रामक बल्लेबाज के रुप में जो छवि बनी है उसमें IPL का सबसे बड़ा योगदान है.

IPL में 142 मैच खेलते हुए क्रिस गेल ने 39.72 की औसत से 4,965 रन बनाए हैं. गेल ने IPL में 31 अर्धशतक और 6 शतक भी लगाए हैं. गेल का IPL में सर्वाधिक स्कोर 175 रन है जो उन्होंने 2013 में बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था. गेल का ये स्कोर IPL में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. आईए देखते हैं कि वे कौन से 5 बल्लेबाज IPL 2023 में गेल के सर्वाधिक 175 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव

IPL 2022: Suryakumar Yadav smashes 37-ball 68*, Ravi Shastri doffs his hat to Mumbai Indians batter - myKhel

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी 20 के सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में टी 20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. हाल के दिनों में अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों में उन्होंने कई शतकीय पारियां खेली है. सूर्यकुमार यादव जिस तरह बल्लेबाजी करते हैं उसे देख लगता है कि IPL के अगले सीजन में वे गेल के 175 रन के सर्वाधिक स्कोर को तोड़ सकते हैं. सूर्या के IPL रिकॉर्ड की बात करें तो 123 मैचों में 30.39 की औसत से 2644 रन बनाए हैं. IPL में सूर्या के नाम शतक नहीं है लेकिन जिस तरह की फॉर्म हाल के दिनों में उन्होंने दिखाई है उसे देखते हुए गेल का रिकॉर्ड उनके लिए दूर की कौड़ी नहीं लगती.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse