IPL 2026 के लिए इस टीम में ट्रेड केएल राहुल! सीधे बनेंगे टीम के कप्तान
Published - 02 Nov 2025, 12:09 PM | Updated - 02 Nov 2025, 12:12 PM
आईपीएल 2026 शुरू होने में अभी काफी वक्त बाकी है। लेकिन उससे पहले ही आईपीएल की फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। क्योंकि नवंबर के महीने में आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौपनी है। इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आईपीएल 2025 में खेलने वाले केएल राहुल (KL Rahul) अब किसी और टीम के कप्तान बन सकते हैं। क्योंकि उनका ट्रेड हो सकता है। आखिर वह किस टीम में जाएंगे और किसके कप्तान बनेंगे चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
आईपीएल 2026 में इस टीम में ट्रेड हो सकते हैं KL Rahul
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। लखनऊ सुपरजाएंट्स की कप्तानी करने के बाद केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम का दामन थामा और उनके लिए आईपीएल 2025 में खेला। लेकिन अब आईपीएल 2026 से पहले केएल राहुल का ट्रेड किसी और टीम में हो सकता है।
दिल्ली छोड़ इस टीम में जा सकते हैं केएल राहुल
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर इस तरह की खबर निकलकर सामने आ रही है कि राहुल का ट्रेड दिल्ली कैपिटल्स की टीम से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में हो सकता है। राहुल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान आईपीएल 2026 के लिए बनाए जा सकते हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो केएल राहुल (KL Rahul) टीम बदलने वाले हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हें छोड़ने को लेकर तैयार नजर नहीं आ रही है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी लगातार उन्हें अपनी टीम में जोड़ने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : हर्षित-संजू को फिर मौका, 22 साल के खिलाड़ी की वापसी, 6 और 8 नवंबर को होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा
केएल राहुल को हर हाल में अपनी टीम में चाहता है केकेआर
रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम में एक अच्छे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को चाहता है। वह चाहते हैं कि केएल राहुल (KL Rahul) उनकी टीम में आएं। लेकिन केएल राहुल की ब्रांड वैल्यू दिल्ली कैपिटल्स में काफी अच्छी है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल के लिए आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन भी किया है, इसी वजह से दिल्ली यह ट्रेड करने की इच्छुक दिखाई नहीं दे रही है।
आईपीएल 2026 के लिए ट्रेड में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर केएल राहुल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में जाते हैं तो कौन से खिलाड़ी से उनका ट्रेड होगा? ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि आंद्रे रसल एक विकल्प हो सकते हैं जिनसे केवल राहुल का ट्रेड हो सकता है। क्योंकि केकेआर की टीम कई अन्य युवा खिलाड़ियों पर आगे पैसा इन्वेस्ट करना चाहती है, इसी वजह से रसेल एक विकल्प के तौर पर सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W… भारत की इस टीम की सबसे बड़ी फजीहत, सिर्फ 30 रन पर ऑल आउट, 7 बल्लेबाजों ने खाता तक नहीं खोला