T10 लीग में चल रहा गजब का मजाक, केएल राहुल के चेले ने 66 रन पर ढेर कर दी पूरी टीम, दिलाई रोमांचक जीत
Published - 05 Dec 2023, 05:45 AM

Table of Contents
KL Rahul: इन दिनों अबु धाबी टी-10 लीग का आयोजन ज़ोरो शोरों के साथ किया जा रहा है, जिसमें आए दिन कई कड़े मुकाबले खेले जा रहे हैं. दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में कई रोमांचक मुकाबले भी खेले जा रहे हैं. 4 दिसंबर को अबु धाबी टी-10 लीग में मैच नंबर 19, टीम अबुधाबी और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेला गया. मैच काफी एकतरफा हुआ. इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) के साथी खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाज़ी से कोहराम बरपा करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. उन्होंने विरोधी टीम को केवल 66 रनों पर ही ढेर कर दिया. आईए डालते हैं मैच पर एक नज़र..
KL Rahul के चेले ने इस लीग में बरपाया कहर
दरअसल इस लीग में दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 4 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में टीम अबुधाबी पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) के साथी खिलाड़ी डेनियल सैम्स जो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से हिस्सा लेते हैं. उन्होंने इस मैच में बांग्ला टाइगर्स की ओर से हिस्सा लिया. उन्होंने अपने 2 ओवर के स्पेल में घातक गेंदबाज़ी की और 11 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया. उनकी वजह से टीम अबु धाबी 66 रनों पर ही सिमट गई.
बांग्ला टाइगर्स ने दर्ज की शानदार जीत
67 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्ला टाइगर्स की टीम के बल्लेबाज़ों ने टीम अबुधाबी के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. टाइगर्स के बल्लेबाजों ने केवल 4.5 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉरडन कॉक्स ने बनाए. उन्होंने 23 गेंद में 56 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस दौरान उन्होंने 243.47 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. उनके अलावा कुसल मेंडिस ने भी 8 रनों की नाबाद पारी खेली.
आईपीएल में लखनऊ का हिस्सा हैं डेनियल सैम्स
डेनियस सैम्स को आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था. उन्हें 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था. हालांकि उन्हें आईपीएल 2023 में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं आईपीएल के आंकड़ों पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने 16 मैच में 14 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें:1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अगर नीलामी में इन 2 खिलाड़ी को RCB ने खरीद लिया, तो पहली बार बन जाएगी IPL 2024 की चैंपियन
Tagged:
kl rahul Abu Dhabi T10 League LSG Daniel Sams IPL 2024