बुमराह-उमरान की छुट्टी करने आया केएल राहुल का रिश्तेदार! 150KMPH की स्पीड से उखाड़े स्टंप, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Jasprit Bumrah की छुट्टी करने आया केएल राहुल का रिश्तेदार! 150KMPH की स्पीड से उखाड़े स्टंप, VIDEO

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)और उमराम मलिक अपनी तेज़ रफतार वाली गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि जसप्रीत बुमराह पिछले कई महिनों से टीम इंडिया से दूर चल रहे थे. लेकिन 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है.

वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए एक गेंदबाज़ ने अपनी तेज़ रफतार की गति से खासा प्रभावित किया है. इस तेज़ गेंदबाज़ की गति के आगे उमरान मलिक और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी फीकी नज़र आती है.

मयंक यादव ने किया प्रभावित

Mayank Yadav

बीसीसीआई इन दिनों देवधर ट्रॉफी का आयोजन कर रही है. 30 जुलाई को नॉर्थ ज़ोन बनाम वेस्टज़ोन के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में नॉर्थ ज़ोन की ओर से खेलते हुए मंयक यादव ने अपनी तेज़ रफतार की गति का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने वेस्ट ज़ोन के बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी को अपना शिकार बनाया, इस वीडियो को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है.

वीडियों मे देखा जा सकता है कि राहुल त्रिपाठी मयंक यादव की तेज़ गति की गेंद को समझ नहीं पाते हैं और क्लीन बोल्ड हो जाते हैं. इस दौरान विकेट भी काफी दूर जाकर गिरता है. वहीं अब फैंस मयंक यादव की तुलना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah )और उमरान मलिक से कर रहे हैं.

मयंक यादव का शानदार स्पेल

Mayank Yadav

मयंक यादव को ने नॉर्थ ज़ोन की ओर से 8 ओवर में 39 रन खर्च किए. इस दौरान उन्हें 1 ही विकेट नसीब हुआ. हालांकि उन्होंने अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया. वहीं मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ ज़ोन ने 6 विकेट खोकर 259 रन बनाए थे. जिसके जवाब में वेस्टज़ोन की टीम 48.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 260 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

मयंक यादव का घरेलू करियर

Mayank Yadav मयंक यादव ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने 1 फर्स्ट क्लास मैच में 2 विकेट हासिल किया है. जबकि 12 लिस्ट A मैच में उन्होंने 28 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 6 टी-20 मैच में उन्होंने 7 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

jasprit bumrah Umran malik Deodhar Trophy 2023