2018 में फ्लॉप होने के बाद कुछ इस तरह किया केएल राहुल ने खेल में सुधार, अब किया खुलासा

author-image
Sonam Gupta
New Update
KL rahul

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने काउंटी सिलेक्ट इलेवन के साथ खेले गए पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें टेस्ट टीम में भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। अब केएल ने बताया कि उन्होंने टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद अपनी कमियों को दूर करने में काफी काम करना पड़ा है।

KL Rahul ने बताया कैसे किया सुधार

KL Rahul

2018 इंग्लैंड दौरे पर स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने ओवल में शतक लगाया था। इसके बाद से वह टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके और 2019 में ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन अब राहुल इंग्लैंड में प्रैक्टिस मैच में शतक लगा चुके हैं, ऐसे में उन्हें अब टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है। केएल राहुल ने बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए कहा कि मैंने अपनी कमियों को दूर करने के लिए काफी प्रयास किए। उन्होंने कहा,

"जब मुझे 2018 में ड्रॉप किया गया था, तो मुझे वापस जाना पड़ा और कोच के साथ चर्चा करनी पड़ी। बहुत सारे वीडियो देखे कि आखिर मैं कहां गलत कर रहा हूं और उसे ठीक करने के प्रयास किए। मैं खुश हूं कि टेस्ट क्रिकेट से हटने के बाद मुझे मदद मिली। जैसा कि कहा जाता है कि असफलता आपको मजबूत बनाती है। आपको अधिक केंद्रित और दृढ़ बनाती है।"

मैं कर रहा हूं मौकों की तलाश

केएल राहुल ने अब तक कुल 36 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2006 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा है कि वह अपने मौकों की तलाश कर रहे हैं। लेकिन इस दौरे पर यदि KL Rahul को मौका मिलता है, तो वह इसे भुनाने के लिए बेताब होंगे। उन्होंने कहा कि,

"मेरे लिए अलग कुछ नहीं था। मैं मौकों की तलाश कर रहा हूं। शांत और अनुशासित होने की कोशिश में लगा हुआ हूं। मैंने कभी आत्म विश्वास की चिंता नहीं की। इस कारण ही मैं दिमाग को शांत रख सका और गलतियों से सीख सका। मैं खेल का सिर्फ लुत्फ उठा रहा हूं। मैंने गलतियां की हैं और उनसे सीखा है। मैं मजबूत बना हूं। ये मेरे लिए एक अच्छा मौका है और उम्मीद है कि मैं टीम के लिए अच्छा कर सकता हूं।"

किसकी जगह मिल सकता है मौका?

KL Rahul

ऋषभ पंत को कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके चलते वह डरहम में खेले गए पहले प्रैक्टिस मैच से चूक गए। जिसके बाद विकेटकीपिंग जिम्मेदारी KL Rahul को सौंपी गई थी। खिलाड़ी ने भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए शानदार शतक लगाया और मानो आगामी टेस्ट सीरीज में अपनी दावेदारी पेश की है।

तो अब सवाल उठता है कि यदि राहुल को प्लेइंग इलेवन के अंदर लाया जाएगा, तो आखिर बार किसे किया जा सकता है। माना जा रहा है कि पिछले काफी वक्त से निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे चेतेश्वर पुजारा को बेंच पर बैठाया जा सकता है। ऐसे में राहुल को पुजारा की जगह मध्य क्रम में खिलाया जा सकता है।

टीम इंडिया केएल राहुल इंग्लैंड बनाम भारत