KL Rahul ने सर्जरी के बाद फैंस को दी हेल्थ अपडेट, इस सीरीज में वापसी के लिए हैं तैयार!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KL rahul shares his fitness update After successful surgery

भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होने की वजह से सर्जरी के लिए जर्मनी पहुंचे हुए थे और अब उनकी ग्रोइंग इंजरी की सर्जरी हो चुकी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन, श्रृंखला के आगाज से महज 1 दिन पहले ही वो इंजर्ड हो गए थे. जिसके चलते उन्हें अफ्रीका के खिलाफ ही नहीं बल्कि इंग्लैंड दौरे से भी बाहर होना पड़ा है. राहुल (KL Rahul) की ग्रोइन सर्जरी के बाद उनकी हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट आई है.

KL Rahul की ग्रोइन इंजरी हुई सफल

 KL Rahul successful surgery

दरअसल केएल राहुल की सर्जरी सफल रही है. इसके बारे में उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. उन्होंने इस बारे में ट्विट करते हुए लिखा-

''पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए मुश्किल रहे लेकिन सर्जरी सफल रही. मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं. मैंने ठीक होने के लिए रिकवरी भी शुरू कर दी है. आपके मैसेज के लिए धन्यवाद. जल्द ही मिलते हैं..''

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केएल (KL Rahul) ग्रोइन सर्जरी के लिए अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ जर्मनी गए हैं. जर्मनी के लिए उड़ान भरने से पहले दोनों को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरे में कैप्चर किया गया था. इससे जुड़ा एक वीडियो भी फैंस के बीच वायरल हुआ था. मीडिया खबरों की माने तो अभी रिकवरी के लिए वो लगभग एक महीने तक जर्मनी में ही रहेंगे.

विंडीज दौरे पर हो सकती है सलामी बल्लेबाजी की वापसी

 KL Rahul

फिलहाल केएल राहुल (KL Rahul) की सर्जरी हो चुकी है तो फैंस इस बारे में जानना चाहते हैं कि वो कब तक टीम इंडिया में वापसी करेंगे. क्योंकि वर्तमान में देखें तो इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है और उसके बाद उसे वेस्टइंडीज के लिए रवाना होना है. ऐसा कहा जा रहा है कि विंडीज दौरे पर जाने तक भारत के सलामी बल्लेबाज राहुल फिट हो सकते हैं. इस दौरे पर भारत को 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

वेस्टइंडीज और भारत के बीच 22 जुलाई से श्रृंखला का आगाज होगा जो 7 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में राहुल के इस दौरे पर चयन के लिए उपलब्ध होने की संभावना है.

ऐसा रहा राहुल का आईपीएल में प्रदर्शन

KL Rahul IPL 2022

भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है. जिसमें राहुल (KL Rahul) मुख्य खिलाड़ियों में से एक होंगे. आईपीएल में एलएसजी की ओर से कप्तानी करते हुए उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी थे. उन्होंने 15 मैचों में 51.33 की औसत से कुल 616 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने कि 2 शतक और चार अर्धशतक जड़े थे.

kl rahul