सुनील गावस्कर ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जिसे भविष्य में बनाया जा सकता है भारत का कप्तान

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sunil Gavaskar-team India

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को T20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। वह टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ देंगे। अब ऐसे में अब बीसीसीआई को अगले कप्तान को देखना होगा। वैसे रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रोहित अगले टी20 कप्तान हो सकते हैं। इस बीच सुनील गावस्कर ने स्टार सलामी बल्लेबाज KL Rahul को उप कप्तान बनाने की पैरवी की है।

KL Rahul को नए कप्तान के रूप में किया जा सकता है तैयार

KL Rahul

विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रिपोर्ट्स के माध्यम से ये खबर सामने आ रही है कि टी20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है। हालांकि बीसीसीआई या खिलाड़ी ने खुद इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मगर इस बीच पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का कहना है कि यदि भारत नए कप्तान को तैयार करना चाहता है, तो वह KL Rahul को इस भूमिका में देख सकते हैं। गावस्कर ने कहा,

“ये अच्छी बात है कि बीसीसीआई आगे देख रहा है। आगे के बारे में सोचना महत्वपूर्ण है। अगर भारत एक नए कप्तान को तैयार करना चाहता है, तो राहुल को देखा जा सकता है।”

राहुल को सकते हैं उप-कप्तान

KL Rahul इस वक्त अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पर हैं। उन्होंने कंसिस्टेंसी के साथ टीम इंडिया के लिए रन बनाए हैं। ना केवल अंतरराष्ट्रीय बल्कि आईपीएल में भी वह पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करते दिखे हैं। अब गावस्कर ने आगे कहा,

“राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब भी इंग्लैंड में उनकी बल्लेबाजी बहुत अच्छी थी। वह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 ओवरों के क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें उप-कप्तान बनाया जा सकता है।”

पंजाब किंग्स के कप्तान हैं राहुल

KL Rahul

स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2020 में टीम की कप्तानी सौंपी थी। भले ही पंजाब ने 2020 में प्ले ऑफ में क्वालिफाई ना किया हो, लेकिन कुछ ऐसे मुश्किल मैच जीते थे, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। ऐसे में यदि बीसीसीआई राहुल की ओर कप्तानी के लिए देखता है, तो ये सही कदम हो सकता है। क्योंकि उनके पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है और साथ ही वह बेहतरीन फॉर्म में हैं।

विराट कोहली टीम इंडिया सुनील गावस्कर केएल राहुल