"मैं गेंद को बेहतर तरीके से खेल रहा हूं", 73 रन की पारी खेलकर घमंंड में चूर-चूर हुए KL Rahul, अपनी पारी पर दिया ऐसा बयान ∼
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का एशिया कप और टी20 विश्व कप में साधारण प्रदर्शन देखने को मिला था. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किए जाने तक की मांग तूल पकड़ लिया था लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोजा जताते हुए बांग्लादेश दौरे पर शामिल किया.
जहां पहले मुकाबले में विराट-रोहित समेत शिखर धवन का बल्ला शांत रहा, लेकिन लोकेश राहुल ने अपनी क्लास दिखाते हुए 73 रनों की पारी खेली. वह इस पारी को खेलने के बाद फॉर्म में लौटते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन मैच के बाद राहुल बयान हैरान कर दिया है.
KL Rahul ने अपनी बल्लेबाजी पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बंगाल टाइगरों के सामने 186 रनों पर ही सरेंडर कर दिया. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शिखर 7 रन ही बनाकर चलते बने. वहीं स्टार बल्लेबाज किंग कोहीली और हिटमैन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
लेकिन लोकेश राहुल ने विश्व कप के बाद फॉर्म में लौटते हुए 73 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से टीम इंडिया 186 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी. हालांकि भारत को इस रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच के बाग केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने इस पारी पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"यह उन दिनों में से एक था, जहां ऐसा लग रहा था कि मैं गेंद को बेहतर तरीके से टाइम कर रहा हूं. इस तरह की पारियां आपको एक बल्लेबाज के रूप में खुशी देती हैं."
KL Rahul said, "it was one of those days where it looked like I was timing the ball better. Such innings give you joy as a batter".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 5, 2022
एशिया कप 2022 नही केएल राहुल का बल्ला
श्रीलंका में राजनीतिक के नाजुक हालातों को देखते हुए एशिया कप 2022 का आयोजन यूएई में किया गया था. जहां भारतीय टीम का साधारण प्रदर्शन देखने को मिला था. वहीं इसके अलावा सलामी जोड़ी भी खराब बल्लेबाजी की वजह से सुर्खियों में बनी रही.
केएल राहुल (KL Rahul) ने एशिया में 5 मुकाबले में 132 रन बनाए. इस दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 62 रनों की पारी देखने को मिली थी. टीम के बाहर हो जाने के बाग इस पारी का कोई ज्यादा महत्व रह नही जाता.
टी20 विश्व कप 2022 में भी दिखाए दिए बेरंग
इस साल टी20 विश्व कप का आयोजन पिछले बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के घर में हुआ था. जहां भारत को सेमीफाइल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों से करारी हार से सामना करना पड़ा था. टी20 विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में भी केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले के साथ बेरंग नजर आए.
राहुल को टी20 विश्व कप में 6 मैचों में खेलने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने 21.33 की खराब औसत से बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए. जबकि वह छोटी टीम बांग्लादेश और जिम्बाव्बे के खिलाफ अर्धशकीय पारी खेलने में सफल रहे, लेकिन जब उनसे सेमीफाइल में इंग्लैं के खिलाफ बड़ी पारी की दरकार थी तो राहुल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.