VIDEO: एशिया कप से पहले केएल राहुल ने नेट पर उड़ाया गर्दा, गेंदबाजों की धुंआधार कुटाई कर जड़े जमकर चौके-छक्के

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KL Rahul started practicing on the net before the Asia Cup 2023 the video went viral

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम अपने कई बड़े खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है. एशिया कप और फिर विश्व कप नजदीक आ गया है. लेकिन टीम इंडिया में कौन खिलाड़ी खेलेगा ये अभी तक तय नहीं हो पाया है. इसकी एकमात्र वजह शीर्ष खिलाड़ियों की इंजरी है. लेकिन इंजरी की खबरों के बीच भारतीय टीम (Team India) के लिए एक राहत भरी खबर आई है.

एनसीए में रिहैब कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) के साथ टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने प्रैक्टिस शुरु कर दी है. इस दौरान भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाते हुए जमकर चौके-छक्के जड़े. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इन दो खिलाड़ियों ने शुरु किया अभ्यास

Venkatesh Iyer Venkatesh Iyer

खबरों को मुताबिक, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पिछले कई महीनों से रिहैब कर रहे सीनियर बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul)  और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अभ्यास शुरु कर दिया है. वेंकटेश अय्यर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का जमकर अभ्यास कर रहे हैं वहीं के एल राहुल को लंबे समय तक नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा जा रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker (@crictracker)

IPL में बुरी तरह हुए थे इंजर्ड

KL Rahul KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) और वेंकटेश अय्यर दोनों ही IPL 2023 के दौरान इंजर्ड हुए थे. फिल्डिंग करते हुए लोकेश राहुल को जांघ की नसों में समस्या आ गई थी. वहीं वेंकेटेश अय्यर को बल्लेबाजी करते हुए गेंद घुटने पर जा लगी थी. इलाज के बाद दोनों ही खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में विशेषज्ञों की देखरेख में अपनी फॉर्म और फिटनेस को पाने की कोशिश कर रहे हैं.

एशिया कप इस खिलाड़ी का चयन संभव

KL Rahul KL Rahul

एशिया कप के लिए टीम इंडिया फिलहाल घोषित नहीं हुई है. 18 अगस्त को केएल राहुल (KL Rahul) को फिटनेस टेस्ट टेस्ट होना है. अगर वे फिटनेस टेस्ट पास करते हैं तो संभवत: वे एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. केएल राहुल को मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर खिलाने की रणनीति है. वे नंबर 4 पर बल्लेबाज करेंगे. जरुरत पड़ने पर उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भी खिलाया जा सकता है. वेंकटेश अय्यर का एशिया कप के लिए चुना जाना संभव नहीं लग रहा है.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट छोड़ बिग बॉस के प्रमोशन में लगे राहुल चाहर, इस कंटेस्टेंट के लिए दुनिया से की खास अपील

team india kl rahul Venkatesh iyer asia cup 2023