पिछले कुछ दिनों से भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट से लेकर फैंस तक काफी चिंता में हैं। एशिया कप 2023 के लिए चुने गए इस खिलाड़ी की तीन महीनों के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हो रही है। आईपीएल 2023 में चोटिल हो जाने की वजह से केएल राहुल क्रिकेट से दूर थे।
एशिया कप 2023 के जरिए वह कमबैक करने के लिए तैयार हैं। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि केएल राहुल (KL Rahul) अब तक फिट नहीं हो पाए हैं। इसी बीच उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देख भारतीय फैंस राहत के सांस ले सकेंगे।
एशिया कप से पहले फ़ॉर्म में लौटे KL Rahul!
एशिया कप 2023 के शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप में जमकर पसीना बहा रहे हैं। सभी भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की प्रेक्टिस कर खुद को टूर्नामेंट के लिए तैयार कर रहे हैं। इस बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) नेट्स पर बल्लेबाजी करते दिखाई दिए।
आक्रमक बल्लेबाजी कर उन्होंने कई शानदार शॉट्स लगाए। इस दौरान उन्होंने एक जबरदस्त शॉट खेल गेंद को मैदान के बाहर का रास्ता दिखा दिया। केएल राहुल ने जमीन पर घुटना टेकने के बाद लेग साइड की तरफ सिक्स लगाया। वहीं, अब उनके इस दनदनाते छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल रहा है।
Day 4 at Alur Cricket Stadium. #INDvsPAK
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) August 28, 2023
KL Rahul smashed such a pretty six. 😍 pic.twitter.com/XDDGpSphTC
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
अजित अगरकर ने KL Rahul की चोट को लेकर दी थी अपडेट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जब एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, तो मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने खुलासा किया था कि केएल राहुल (KL Rahul) अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसलिए वो टूर्नामेंट की शुरुआत में एक दो मैच मिस कर सकते हैं।
वहीं, बीते कुछ दिनों में आई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि केएल राहुल को अभी भी हल्की-फुल्की दिक्कत हो रही है। हालांकि, केएल राहुल के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस और टीम मैनेजमेंट को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी। लेकिन केएल राहुल शुरुआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं हो पते हैं तो उनकी प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लेने के प्रबल दावेदार ईशान किशन हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर