KL Rahul: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है कि स्टार बल्लेबाजी केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. वह 30 अगस्त से शुरु होने जा रहे एशिया कप के लिए उड़ान भर सकते हैं. लोकेश राहुल आईपीएल 2023 में चोटिल हो गए थे.
जिसकी वजह ने उन्होंने बीच में ही आईपीएल को छोड़ दिया था. लेकिन टीम के लिए अच्छी बात यह कि वह नेशनल क्रिकेट अकेडमी वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच केएल राहुल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आक्रामक अंदाज में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ दिया.
KL Rahul ने जड़ा था सबसे तेज शतक
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजी केएल राहुल (KL Rahul) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. केएल राहुल ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था. इसी साल उन्हें वेस्टइडीज के खिलाफ टी20 में चुना गया. केएल राहुल ने मौक का जमकर फायदा उठाया.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने महज 46 गेंदों में अपना पहला टी20 शतक पूरा कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस दौरान उनके बल्ले से 51 गेंदों में 5 छक्के और 12 चौके देखने को मिले. केएल राहुल 110 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपने करियर का सबसे शतक भी जड़ा. हालांकि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लुईस 45 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा अपने नाम कर चुके हैं.
एशिया कप में होगी सबकी नजर
केएल राहुल (KL Rahul) विश्व कप में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. अगर केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप में वापसी करते हैं तो वह एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. राहुल काफी मंझे हुए खिलाड़ी है. वह पाकिस्तान पेस बेट्री के खिलाफ ढाल बन सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली है.
केएल राहुल विश्व कप और एशिया कप में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. बता दें लोकेश राहुल ने चोटिल होने से पहले साल 2022-23 के बीच कुल 9 मुकाबले खेले. जिसमें विकेटकीपिंग के साथ-साथ 45. 85 की शानदार औसत से 321 रन भी बनाए.
यहां देखें वीडियो -